भारत में आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के नतीजों का दिन तो है ही और देशभर की जनता की नज़रें भी चुनावी परिणामों पर हैं। वोटों की गिनती जारी है। लेकिन देश के साथ ही ओडिशा (Odisha) में भी चुनावी परिणामों पर नज़रें हैं क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही हुए थे। ओडिशा में एक बड़ा उलटफेर हो गया है। पिछले 24 साल से ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे बीजू जनता दल (Biju Janta Dal – BJD) के अध्यक्ष नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) का शासन अब खत्म होने वाला है। ओडिशा में कमल खिलने जा रहा है। बीजेपी (BJP) को राज्य में बहुमत मिल गया है। इस समय बीजेपी 76 सीटों पर आगे चल रही है और राज्य में सरकार बनाने के बेहद ही करीब है।