*करनाल (हरियाणा): कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “हरियाणा के 20 लाख से अधिक युवाओं के भविष्य को बदहाली की कगार में धकेलकर हरियाणा के युवाओं के भविष्य की भ्रूण हत्या भाजपा सरकार ने की है। 3.5 साल उनको CET के जंजाल में फंसाए रखा। 2019 की सभी नौकरियां वापस करके CET में डाल दी। पहले CET का नतीजा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। अब सोशियो इकोनॉमिक के 5 नंबर भी खारिज कर दिए। अब हरियाणा सरकार कह रही है कि सुप्रीम कोर्ट जाएगी, शायद वहां से 5 साल भी नतीजे न आएं। हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे और HSSC बर्खास्त हो..