*दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक खत्म हुई।*
*भाजपा नेता विनोद तावड़े ने बताया, “कल की मतगणना और चुनाव की समीक्षा की एक बैठक हुई। चुनाव में 7 चरणों में क्या वोटिंग रही उस पर चर्चा हुई…आने वाले कल जब मतगणना होगी तो पूरे देश और प्रदेश के मतगणना की रचना जो पार्टी की ओर से लगनी चाहिए जिस प्रकार सभी बूथ पर काउंटिंग एजेंट समय पर पहुंचे, कही पर कोई दिक्कत हो तो पार्टी के पदाधिकारी ध्यान दें। चुनाव की समीक्षा और काउंटिंग की तैयारी पर हमने आज चर्चा की…”*