तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ध्यान साधना शुक्रवार को जारी रही. सामने आये पहले वीडियो में पीएम मोदी मेमोरियल के ध्यान मंडप हॉल में ध्यान में लीन दिख रहे हैं.
इससे पहले, सुबह-सुबह उन्होंने कन्याकुमारी के संगम पर पूजा की. पीएम मोदी की साधना की तस्वीर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया आई है.
सीएम योगी ने पीएम मोदी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया के जरिए साधना करते हुए शेयर की है. उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आध्यात्मिकता आपका आधार और भक्ति आपकी शक्ति होती है.’ वहीं यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘सूर्य नमस्कार, कन्याकुमारी में साधना में लीन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.’ वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, ‘भारतीय ज्ञान, ध्यान, संस्कार, संस्कृति और साधना का अद्भुत संगम. काशी की जनता को 1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है.’
प्रतिमाओं के सामने प्रार्थना
प्रधानमंत्री मोदी करीब ढाई महीने के चुनाव प्रचार के बाद गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे. पहुंचने के बाद शाम को उन्होंने कन्याकुमारी देवी मंदिर में पूजा की. मेमोरियल हॉल जाने से पहले उन्होंने तिरुवल्लुवर, रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं के सामने भी प्रार्थना की. पीएम 1 जून तक कन्याकुमारी में रहेंगे. इस दौरान जिले में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है. भाजपा ने अपने नेताओं से वहां ज्यादा भीड़ न लगाने के लिए कहा है.
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 16 मार्च से 30 मई के बीच पीएम मोदी ने 75 दिन में 206 जनसभाएं तथा रोड शो किये और 80 साक्षात्कार दिये. औसतन उन्होंने हर दिन करीब तीन सार्वजनिक कार्यक्रम किये. उन्होंने भीषण गर्मी के बीच 150 घंटे बिताये और मीडिया के एक हजार से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर दिये. बता दें कि पीएम मोदी वहां एक जून तक रहेंगे.