Fake Applications for Team India Head Coach: भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी ने भी आवेदन किया है। इस तरह कई बड़ी हस्तियों के नाम से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए 3000 से भी अधिक लोगों ने अप्लाई किया है। इन आवेदकों में अधिकतर राजनेताओं और पूर्व क्रिकेटर्स के नाम का इस्तेमाल कर फेक आवेदन किए गए हैं। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। कुछ लोग मजे लेने के लिए इस तरह की हरकत कर देते हैं।
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
दरअसल, हेड कोच के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार 27 मई थी, जो समाप्त हो चुकी है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई को पीएम मोदी, अमित शाह, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह समेत कई दिग्गज राजनेताओं और क्रिकेटर्स के नाम से आवेदन मिले हैं, ये सभी आवेदन फेक हैं।
वास्तविक नामों की अभी पुष्टि नहीं
बता दें कि बीसीसीआई ने 13 मई को गूगल फॉर्म्स के माध्यम से भारतीय टीम के मुख्य कोच पद की नौकरी के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए रोजाना बड़ी संख्या में बीसीसीआई को फर्जी आवेदन प्राप्त हुए। ये पहली बार नहीं है, इससे पहले जब पिछली बार राहुल द्रविड़ कोच बनने थे तो उससे पहले भी बड़ी संख्या में फर्जी लोगों ने आवेदन किए थे। कुछ ऐसा ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की नियुक्ति से पहले भी हुआ था। वहीं, इस बार क्या वास्तविक लोगों ने भी आवेदन किए हैं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।
गूगल फॉर्म से आवेदक के नाम की जांच करना आसान
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि पिछली बार भी कुछ शरारती लोगों ने आवेदन किए थे और इस बार भी किए हैं। बीसीसीआई की ओर से गूगल फॉर्म पर आवेदन मांगे जाने के चलते आवेदकों के नामों की जांच-परख करना आसान होता है। बता दें कि मुख्य कोच का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक जुलाई 2024 से शुरू होकर 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक चलेगा।