कोलकाता, 28 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर एक चुनावी जनसभा में जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि ममता सरकार ने सिर्फ अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण और ओबीसी के साथ धोखा किया है।
आज बंगाल में ज्यादातर फैक्टरियां बंद हैं, नौजवान पलायन के लिए मजबूर हैं। बंगाल की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने लूटा और अब तृणमूल दोनों हाथों से लूट रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को उत्तर 24 परगना के बारासात में आयोजित जनसभा में कहा कि हम सबने मिलकर चक्रवात का मुकाबला किया है। एनडीआरएफ और दूसरी टीमों ने अच्छा काम किया है। केंद्र सरकार राज्य सरकार को हर संभव मदद दे रही है। आज भारत विकसित होने के रास्ते पर चल पड़ा है। पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने पूर्वी भारत पर जितना खर्च किया है, उतना पिछले 60-70 साल में भी खर्च नहीं हुआ।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यहां पश्चिम बंगाल के एक हिस्से में कोयला और अन्य खनिज संपदाएं हैं तो दूसरी तरफ बड़ी कोस्ट लाइन है। एक समय वो भी था जब बंगाल लाखों देशवासियों को रोजगार देता था। आज बंगाल में ज्यादातर फैक्टरियां बंद हैं, नौजवान पलायन के लिए मजबूर हैं। ये बंगाल की दुर्दशा, ये बर्बादी किसने किया? पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने लूटा और अब तृणमूल दोनों हाथों से लूट रही है। कांग्रेस, माकपा, तृणमूल, तीनों ही पश्चिम बंगाल की गुनहगार हैं। लोग जानते हैं कि माकपा को दिया हर वोट तृणमूल के खाते में जाएगा। पर्दे के पीछे तृणमूल और लेफ्ट एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मुख्यमंत्री बनर्जी ने तो घोषणा कर दी है कि दिल्ली में वो उनका समर्थन करेंगी। यहां के लोग इस बात को समझ चुके हैं इसलिए हर कोने से एक ही आवाज आ रही है, फिर एक बार मोदी सरकार।
उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जब आपने मुझे अवसर दिया था तो मैंने गारंटी दी थी कि ना खाउंगा ना खाने दूंगा। मैंने केंद्रीय स्तर पर 10 साल में एक भी घोटाला नहीं होने दिया। अब मोदी देश को और पश्चिम बंगाल को एक और बड़ी गारंटी दे रहा है। मोदी की गारंटी है कि जिसने खाया है उससे बाहर निकालूंगा और जिसका खाया और उसको मैं लौटाउंगा। ये मोदी की गारंटी है। तृणमूल के नेताओं के पास भी ये जो नोटों के पहाड़ निकले हैं, एक-एक रुपये का हिसाब होगा। जिसका लूटा है उसको वापस कैसे मिले, इसके लिए मैं कानूनी रास्ते बना रहा हूं। अब तक लगभग 17 हजार करोड़ रुपया उन लोगों को मैं वापस दे चुका हूं, जिसने लूटा गया था। बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले मैं उसके लिए पूरी कोशिश कर रहा हूं। इंडी गठबंधन वाले गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई का एक्स रे करने की बात करते हैं।
मोदी ने कहा कि तृणमूल और इंडी गठबंधन को आपके विकास से कोई मतलब नहीं है। इनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता अपने वोटबैंक का तुष्टीकरण करना है। देश में संविधान-संविधान, तानाशाही-तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात वो पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है जरा यहां आकर देखो आपकी बोलती बंद हो जाएगी। बंगाल में तृणमूल ने ओबीसी को जो धोखा दिया उसकी कलाई कोर्ट ने खोल दी है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा है कि 77 मुसलमान जातियों को ओबीसी घोषित करना गैर कानूनी है। यानी तृणमूल ने लाखों ओबीसी नौजवानों का जो हक मिला था उनको संविधान ने दिया था, वो हक रातों-रात ये वोट जिहाद वालों की मदद के लिए इन्होंने लूट लिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी क्या-क्या बोल रही हैं। मैं तो हैरान हूं कि यहां के जजों की नीयत पर सवाल उठाए जा रहे हैं, न्याय व्यवस्था और न्याय पालिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब क्या जजों के पीछे भी गुंडे छोड़ दोगे क्या। पूरा देश देख रहा है कि कैसे तृणमूल बंगाल में न्यायपालिका का गला घोंट रही है।