Lok Sabha Elections 2024 :लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक दिन में मीरजापुर, रॉबर्ट्सगंज, चंदौली, गाजीपुर और गोरखपुर में रैली की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने ब्रिगेडियर उस्मान का नाम लेते हुए भी अफजाल अंसारी को आड़े हाथों लिया और कहा कि माफिया अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए खुद को ब्रिगेडियर उस्मान का परिवार बताता है, ये कोरा झूठ है.
सीएम योगी ने कहा हम रामभक्त हैं, तबतक चैन की सांस नहीं लेंगे, जबतक पापियों का अंत नहीं कर देते. आज बेटी और व्यापारी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता और अगर ये दु:साहस करने की किसी ने कोशिश की तो अगले ही चौराहे पर यमराज उसका इंतजार करते हुए मिलेंगे. जो माफिया कभी कानून की धज्जियां उड़ाया करते थे आज यूपी का बुलडोजर उनकी छाती को रौंद रहा है.
अफजाल अंसारी को दिया जवाब
सीएम ने अफजाल अंसारी का नाम लिए बिना कहा, गाजीपुर का एक माफिया अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए खुद को ब्रिगेडियर उस्मान के परिवार का बताता है. जबकि ये कोरा झूठ है और उसका ब्रिगेडियर उस्मान के परिवार से कोई नाता नहीं है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम नये भारत का दर्शन कर रहे हैं. एक ऐसा भारत, जो आज दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर हुआ है. जिसने दुनिया में अपने सम्मान को मजबूती के साथ बढ़ाया है.
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना
कांग्रेस-सपा के लोग सुरक्षा, विकास, गरीब कल्याण नहीं कर सकते. अयोध्या में राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम का निर्माण नहीं कर सकते. आराध्यों के पवित्र स्थलों का सुंदरीकरण भी नहीं कर सकते तो इन समस्याओं को सिर पर ढोने की आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा, सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो गया है. कमिश्नरी में जल्द ही विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा. पिछली सरकारों की सोच संकुचित थी, इसलिए वे विकास के बारे में नहीं सोचती थीं.
मुख्यमंत्री ने कहा, देश में सबसे अधिक कांग्रेस और प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने शासन किया. इसके बावजूद इन्होंने पानी के लिए तरसाया है. ऐसे में अब समय आ गया है कि आप भी इन्हें भी एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिये. आज विंध्यवासिनी धाम में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का काम अंतिम दौर में है. अब यहां किसी श्रवण कुमार को बुजुर्ग मां-बाप को कंधे पर कांवड़ में बैठाकर दर्शन कराने की नौबत नहीं आएगी, क्योंकि रोपवे बनकर तैयार हो गया है.
‘दो लड़कों की जोड़ी अनर्थकारी’
सीएम ने चंदौली में कहा कि काशी व चंदौली में विकास बुलेट की स्पीड से आता दिख रहा है. सपा-कांग्रेस गठबंधन अनर्थकारी है. दो लड़कों की जोड़ी जब भी मिली है तो अनर्थ किया है. कांग्रेस व सपा के घोषणा पत्र को देखकर आप कहेंगे कि यह पाकिस्तान परस्त घोषणा पत्र है. यह सत्ता में आने पर पिछड़ी, अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण को मुसलमानों को दे देंगे, लेकिन मोदी जी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत इस पर सेंध नहीं लगा पाएगी.
गोरखपुर समेत पूरा देश बोलता है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. मोदी जी के कारण 500 वर्ष बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए. पहले पैसा कब्रिस्तान में खर्च होता था, अब मठ-मंदिरों के जीर्णोद्धार में खर्च होता है.