चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार आगामी बजट सत्र में सरकारी संपत्ति व सडक़ों को नुकसान पंहुचाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानून लाने की तैयारी में है। कानून के अंतर्गत सडक़ों को होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान पर संबंधित व्यक्ति से नुकसान की दोगुनी राशि वसूली जाएगी और 1 साल की कैद का प्रावधान होगा।
यह बात हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सडक़ बनाने में प्रति किलोमीटर कई लाख रूपए का खर्च आता है, ऐसे में आमजन में यह संदेश जाना जरूरी है कि वे सडक़ों को नुकसान पंहुचाने की स्थिति में जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से लोक निर्माण विभाग की सभी सडक़ें गड्डा मुक्त होगी और हरियाणा देश का पहला राज्य होगा जोकि पूरी तरह गड्डा मुक्त होगा।
गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा लोक निर्माण मंत्री के समक्ष न्यायालय परिसर के आस पास लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया गया जिसपर उन्होंने कहा कि जिला में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की कमी है जिसे वे स्वयं महसूस करते है। जल्द ही गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे शहर में यातायात में बाधा उत्पन्न नहीं होगी।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम को जाम मुक्त करना और नई परियोजना देना ही वर्तमान सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि शहर के तीन मुख्य चौराहों जैसे इफ्को चौक, सिग्नेचर टावर चौक और राजीव चौक पर लगभग 1000 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का काम चल रहा है जिसे इसी वर्ष दिसंबर माह तक पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने जिला बार एसोसिएशन को स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रूपए देने की घोषणा भी की।