Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन की अगुआई में अंतिम चरण में 1 जून को होने वाले लोक सभा चुनाव में आम जनमानस की बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में बृहद मतदाता जागरूकता अभियान आज (शनिवार) से शुरू करने जा रहा है।
कुलपति प्रो पूनम टंडन स्वयं देवरिया, कुशीनगर तथा गोरखपुर में स्थित कुछ महाविद्यालयों में इस अभियान में शामिल होंगी। विश्वविद्यालय से संबद्ध 300 से अधिक महाविद्यालयों में करीब 3 लाख विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है। अभियान का मकसद है इन सभी महाविद्यालयों के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को लोकतंत्र में मतदान की महत्ता बताई जाए और सभी को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
कुलपति ने कहा की आवश्यकता है की सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इस सघन अभियान से जोड़ा जाए तथा उनमें जागरूकता लाई जाए जिससे वो लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक विद्यार्थी का आह्वान किया जाएगा की वो 10 लोगों को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक करें जिससे वो मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें। मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से ही हमारा लोकतंत्र परिष्कृत और समृद्ध बनता है। मतदान से लोकतांत्रिक परम्परा को अधिक समृद्ध बनाने, संवैधानिक कर्तव्य निभाने का एक और अवसर मिला है।
UP Lok Sabha: 6वें चरण के लिए 25 मई को होगा मतदान,मेनका गांधी,जगदंबिका पाल सहित इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर वोटर्स-वाल की कि है शुरुआत
कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने मतदान करने के उपरान्त सेल्फ़ी अपलोड कर वोटर्स-वाल का शुभारम्भ किया है। विश्वविद्यालय-परिवार ने अपने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उनकी सेल्फ़ी अपलोड करने की क़वायद शुरू कर दी है। जिसके तहत विश्वविद्यालय से जुड़े सभी छात्र-छात्रायें, शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी-गण मतदान करने के बाद अपनी सेल्फ़ी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। सेल्फ़ी अपलोड होने के उपरान्त वोटर्स-वाल पर दिखने लगेगी। इससे ना सिर्फ़ मतदाताओं में जागरूकता आएगी बल्कि उनको पहचान भी मिलेगी।