मेरे हरियाणा प्रदेश के वासियों, बहनों और भाईयों!
कल 25 मई का चुनाव देश के लिये बहुत महत्वपूर्ण है, जो दशा और दिशा तय करेगा कि आगे क्या होगा। आप सभी विचार करके, सहमति बनाके कांग्रेस के और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को एक-एक वोट डालकर कामयाब करें।
हरियाणा को फिर से प्रगति पर ले जाना है तो यही एक रास्ता है।