चंडीगढ़ : हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मोहम्मद अकील ने लोगों को आश्वासन दिया है कि आंदोलनकारी जाट नेताओं के 19 फरवरी, 2017 को बलिदान दिवस मनाने के दृष्टिगत प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य व शांतिपूर्ण रहेगी और वे राष्ट्रीय राजमार्गों पर अपनी स्वतंत्र व सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।
श्री अकील ने आज यहां एक प्रैस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह आश्वासन दिया और कहा कि कल प्रदेश में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) द्वारा मनाए जाने वाले प्रस्तावित बलिदान दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं। उन्होंने कहा कि एआईजेएएसएस के नेता प्रदेश के 19 जिलों में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदेश की स्थिति के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रांतिपूर्ण संदेश को झूठा और गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि लोग कल राष्ट्रीय राजमार्गों पर अपनी यात्रा सुरक्षित व सुचारू ढंग से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, रेलों का आवागमन भी सामान्य रहेगा तथा पर्याप्त सुरक्षा के प्रबंध भी किये गए हैं।
श्री अकील ने कहा कि धरना आयोजकों ने भी उन्हें आश्वस्त किया है कि कल प्रदर्शन के दौरान कोई सडक़ नहीं रोकी जाएगी और न ही कोई हिंसा होगी। बहरहाल, कुछ स्थानों पर अधिक लोगों के आने की सम्भावना के दृष्टिगत सडक़ों पर यातायात धीमा हो सकता है। लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिये जहां पर आवश्यक होगा, ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा।
एक प्रश्न के जवाब में श्री अकील ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों और महत्त्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा के प्रबंध किये गए हैं। किसी भी अवांछित स्थिति से निपटने के लिये जिला पुलिस और रेलवे पुलिस के अतिरिक्त अद्र्धसैनिक बलों की 37 कम्पनियां तैनात की गई हैं।
आंदोलनरत नेताओं के साथ बातचीत के सम्बन्ध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गठित कमेटी और जाट नेताओं के बीच पहले दौर की बातचीत पानीपत में सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में हो चुकी है और अगले दौर की बातचीत सम्भवत: 20 फरवरी को होगी। विश्वास दिलाते हुए उन्होंने कहा कि कल स्थिति पूरी तरह से सामान्य होगी। उन्होंने आंदोलनरत नेताओं से भी अपील की है कि वे शांति बनाए रखेंगे और अपनी बात पर कायम रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य भी उपस्थित थे।