Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अब कांग्रेस मतगणना की तैयारियों में जुटी हुई है. 20 मई को ही कांग्रेस ने राजधानी भोपाल के पीसीसी कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रत्याशियों को बुलाया था तो अब कांग्रेस उनके अभिकर्ताओं को बुलाने जा रही है.
कांग्रेस ने 25 मई को भोपाल में अभिकर्ताओं की ट्रेनिंग रखी है, इसमें ट्रेनर द्वारा अभिकर्ताओं को मतगणना से संबंधित जानकारी दी जाएगी.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य विभाग के प्रभारी जेपी धनोपिया के अनुसार 20 मई को आयोजित कांग्रेस की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया था कि मतगणना को लेकर एजेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसी को लेकर अब 25 मई को भोपाल में ट्रेनिंग कार्यशाला रखी गई है. इस कार्यशाला में खजुराहो-इंदौर को छोडक़र शेष 27 सीटों से प्रत्याशियों के दो-दो, तीन-तीन मतगणना एजेंट्स को बुलाया गया है. इस दौरान एक्सपर्ट ट्रेनर अभिकर्ताओं को मतगणना से संबंधित टिप्स देंगे.
यह टिप्स देंगे ट्रेनर
25 मई को आयोजित होने वाली ट्रेनिंग कार्यशाला के ट्रेनर एजेंट्स को बताए कि 80-85 साल के लोगों के वोट कैसे देखे, कैसे पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, कैसे ईवीएम का रखरखाव किया जाएगा, कैसे उसकी गणना होगी, कैसे पर्चियों की गिनती की जाएगी. धनोपिया ने बताया कि इसके अलावा 4 जून को भोपाल में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित होगा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह मौजूद रहेंगे.
20 मई को हुई प्रत्याशियों की बैठक
बता दें प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 20 मई को ही प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल हुए, जबकि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह वर्चुअली जुड़े थे. बैठक के दौरान सभी प्रत्याशियों को मतगणना से जुड़े टिप्स दिए गए.