राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा
राजस्थान में भीषण गर्मी ने सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है और कथित तौर पर लू लगने (हीट स्ट्रोक) से पांच लोगों की मौत की सूचना है।
पार्टी ने 20 मई की शाम उन्हें नोटिस जारी किया था, जिसमें मताधिकार का इस्तेमाल न करने और चुनाव प्रचार में रुचि न लेने पर उनसे जवाब देने को कहा गया था। जयंत सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया क्योंकि वे निजी कारणों से विदेश में थे। उन पर वोट न देने का आरोप लगाना गलत है। जयंत सिन्हा ने शो-कॉज नोटिस का पत्र मीडिया में जारी करने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के साथ वार्तालाप के बाद 2 मार्च को ही इसकी सार्वजनिक घोषणा कर दी थी कि लोकसभा चुनाव में उनकी सहभागिता नहीं होगी, क्योंकि वे भारत और विश्व भर के जलवायु परिवर्तन से जुड़े विषयों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। जयंत सिन्हा ने शो कॉज जारी करने वाले पार्टी के प्रदेश महासचिव आदित्य साहू को भेजे गए जवाब में कहा है कि यदि पार्टी चाहती थी कि मैं चुनावी गतिविधियों में हिस्सा लूं तो आप निश्चित तौर पर मुझसे संपर्क कर सकते थे, लेकिन, राज्य से एक भी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी या सांसद, विधायक इसके लिए मेरे पास नहीं पहुंचे, न ही किसी भी पार्टी के कार्यक्रम या रैली में शामिल होने के लिए मुझे आमंत्रित किया।
जयंत सिन्हा ने कहा है कि हजारीबाग से मनीष जायसवाल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने 8 मार्च को उन्हें बधाई दी थी, जो प्रत्याशी के प्रति उनके स्पष्ट समर्थन का सूचक था। मनीष जायसवाल के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वे उनके घर गए थे और उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। जयंत सिन्हा ने पार्टी के प्रदेश महासचिव से कहा है कि वे इन मुद्दों पर किसी भी समय व्यक्तिगत रूप से उनसे बात कर संदेह दूर कर सकते थे। चुनाव समाप्त होने के बाद इस तरह का पत्र भेजना समझ से परे है।
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा
राजस्थान में भीषण गर्मी ने सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है और कथित तौर पर लू लगने (हीट स्ट्रोक) से पांच लोगों की मौत की सूचना है। मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो इस गर्मी के मौसम में सबसे अधिक है। अधिकारियों ने बताया कि खैरथल जिले में पांच मोर मृत मिले हैं।
मौसम विभाग ने अनेक जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी यानी ‘रेड अलर्ट’ जारी किया हुआ है।मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को बाड़मेर सबसे अधिक गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
चार जून के बाद देश में एक नये प्रधानमंत्री शपथ लेंगे: उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दम्हल हंजिपोरा में आज एक चुनावी रैली के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उम्मीद जताई कि चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद देश में एक नया प्रधानमंत्री शपथ लेगा।
तेजस्वी का बीजेपी से सवाल- 400 पार कर गए हैं तो बार-बार बिहार क्यों आ रहे हैं मोदी-शाह
पीएम मोदी के 25 मई को फिर से बिहार दौरे पर आने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 400 पार हो गए हैं तो बार-बार बिहार क्यों आ रहे हैं? आज अमित शाह पटना में हैं तो परसों पीएम फिर आ रहे हैं। क्यों? क्योंकि उन्हें बिहार से अच्छा फीडबैक नहीं मिल रहा है, इसलिए वे हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
VIDEO | "If they have crossed 400, why are they coming to Bihar again and again? Today, Amit Shah is staying (in Patna), then PM is coming. Why? Because they are not not getting good feedback from Bihar, so they are trying their best," says RJD leader Tejashwi Yadav… pic.twitter.com/k1bMOiNcn5
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2024
राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना पर पीएम मोदी को फिर घेरा, पूछा- एक मास रेपिस्ट को आप बचा क्यों रहे हैं, मजबूरी है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई में देरी पर एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने सीधा सवाल पूछा है कि एक मास रेपिस्ट को आप बचा क्यों रहे हैं प्रधानमंत्री जी? ऐसी भी क्या मजबूरी है आपकी?
ठाणे में बॉयलर विस्फोट स्थल पर आग बुझाने का काम जारी, घटना में 7 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हैं
महाराष्ट्र के ठाणे में डोंबिवली बॉयलर विस्फोट स्थल पर आग बुझाने का काम चल रहा है। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं।
#WATCH | Thane, Maharashtra: Dousing operation underway at the Dombivali boiler blast spot.
Seven people died and several others were injured in the incident. pic.twitter.com/hL1H6nFN6f
— ANI (@ANI) May 23, 2024
कोलकाता में त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा के रोड शो के दौरान BJP कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई
#WATCH | West Bengal: BJP supporters clash with Kolkata Police during the roadshow of Tripura CM Manik Saha in Kolkata. pic.twitter.com/ygAWV7eK7I
— ANI (@ANI) May 23, 2024
अभिनेता शाहरुख खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, लू लगने के कारण कराया गया था भर्ती
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल से बृहस्पतिवार शाम को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्हें लू लगने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने कहा, ” खान को अस्पताल से शाम को छुट्टी दी गई। वह अस्पताल से हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए हैं।” शाहरुख को लू लगने के बाद बुधवार को मल्टी स्पेशियलिटी के.डी.अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अस्पताल ने उनकी सेहत को लेकर अबतक कोई बयान जारी नहीं किया है।
बॉलीवुड अभिनेता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तहत उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मंगलवार को हुए मुकाबले को देखने के लिए नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आए थे। गुजरात के कई हिस्सों में गत कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक गुजरात लू की चपेट में है और अहमदाबाद में मंगलवार को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि बुधवार को यह 45.9 डिग्री दर्ज किया गया।
बांग्लादेशी सांसद के दोस्त ने उनकी हत्या के लिए पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी: बंगाल सीआईडी
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की “हत्या” की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके दोस्तों में से एक ने उनकी (सांसद) हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दावा किया था। अधिकारी ने कहा कि अवामी लीग के सांसद के दोस्त के पास कोलकाता में एक फ्लैट है और वह संभवत: इस समय अमेरिका में है।
पुलिस ने यह भी कहा कि कोलकाता के न्यू टाउन इलाके के जिस फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद को आखिरी बार प्रवेश करते देखा गया था, उसे उसके मालिक ने अपने दोस्त को किराये पर दिया था। इस फ्लैट का मालिक उत्पाद शुल्क विभाग का कर्मचारी है। अधिकारी ने बताया, “यह एक सुनियोजित हत्या थी। सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए भारी रकम (लगभग पांच करोड़ रुपये) का भुगतान किया था। आगे की जांच जारी है।”
बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुजमन खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता से लापता सांसद की हत्या हुई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच, पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी कर रही है। अधिकारी ने बताया, “यह एक सुनियोजित हत्या थी। सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए भारी रकम (लगभग पांच करोड़ रुपये) का भुगतान किया था।
केरल में भारी बारिश, मौसम विभाग ने दो जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
केरल में मानसून से पूर्व हो रही बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को बारिश के अलर्ट को संशोधित किया और राज्य के दो जिलों में रेड अलर्ट जारी किया। इस बीच, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है जिससे तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और त्रिशूर सहित प्रमुख शहरों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी। आईएमडी ने एर्णाकुलम और त्रिशूर जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी किया। इससे पहले इन दोनों स्थानों के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग ने राज्य के पथानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक की भारी से अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट के तहत 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश की संभावना होती है। छह सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश की संभावना होने पर येलो अलर्ट जारी किया जाता है।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गये
झारखंड के लोहरदगा में खुदाई के दौरान कुआं धंसा, चार लोगों की मौत
झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा में गुरुवार को मनरेगा के तहत खोदे जा रहे कुएं के अचानक धंस जाने से चार लोगों की मौत हो गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से सभी शव निकाले गए। शवों के बाहर आते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि चितरी अंबाटोली गांव में मनरेगा के तहत असलम अंसारी के नाम पर कुआं स्वीकृत हुआ था। गुरुवार को कुएं की खुदाई चल रही थी, इसी दौरान अचानक धंसान की घटना हुई और चार लोग मिट्टी के मलबे के नीचे आ गए। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अफसर तत्काल कई जेसीबी, ट्रैक्टर एवं अन्य मशीनों के साथ मौके पर पहुंचे। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। तीन घंटे तक रेस्क्यू चलता रहा। अंततः जब उन्हें बाहर निकाला गया तो सबकी मौत हो चुकी थी।
शवों के बाहर आते ही गांव में कोहराम मच गया। घटना की खबर पाकर लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. प्रसाद कृष्ण वाघमारे और एसडीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान कूप निर्माण योजना के लाभार्थी असलम अंसारी के पुत्र अबू रेहान अंसारी (35), पुत्री शबनम खातून (21), कैरो थाना क्षेत्र के गराडीह निवासी रमजान अंसारी उर्फ बबलू अंसारी (35) और भगत के रूप में हुई है। चारों लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे गए हैं। उपायुक्त डॉ. प्रसाद कृष्ण वाघमारे ने हादसे पर गहरा दुख और परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकारी योजनाओं के अनुसार हर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
महाराष्ट्र के ठाणे में रसायन कारखाने में बॉयलर फटने से लगी भीषण आग, चार की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में गुरुवार को एक रसायन कारखाने में बॉयलर में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई जबकि 48 अन्य झुलस गए। एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट डोंबिवली में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र के फेज-दो में स्थित ‘ अमुदान केमिकल कंपनी’ के बॉयलर में हुआ।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की इमारत की खिड़कियों के शीशों में दरारें आ गईं, जबकि आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि घायल श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया है।
#WATCH | Uttarakhand: On a police SUV entering AIIMS Rishikesh ward to arrest a sexual assault accused, Rishikesh AIIMS Director Meenu Singh says, "An incident took place where a lady doctor was misbehaved with by one of the doctors. The accused was admitted to the psychiatric… pic.twitter.com/DpgAI1ZehS
— ANI (@ANI) May 23, 2024
ठाणे में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, कई लोग घायल
ठाणे के डोंबिवली में एमआईडीसी परिसर में स्थित एक प्राइवेट केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद आग लग गई। एक चश्मदीद ने बताया, “विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि आसपास के घर हिल गए और कुछ घरों के शीशे टूट गए। भयभीत स्थानीय लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए।” कुछ ही मिनटों बाद, फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर आधा दर्जन फायर टेंडर, पानी के टैंकर और बचाव दल मौके पर पहुंचे। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि फैक्ट्री में हुए विस्फोट और आग लगने की घटना में कम से कम पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हालांकि, घायलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
असमः पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत के बाद लखीमपुर में फैला तनाव
असम के लखीमपुर में मोबाइल फोन चुराने के एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद तनाव फैल गया और खेलमती इलाके में लोगों ने प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। खेलमती चौकी के अधिकारियों ने मोबाइल फोन और अन्य विद्युत उपकरण चुराने के आरोप में बुधवार रात को आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। लखीमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एल. के. डेका ने बताया कि थाने के भीतर एक बेंच पर बैठा आरोपी अचानक से गिर गया और उसे आनन-फानन में एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि खेलमती चौकी के प्रभारी दीपांकर चांगमई और ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया, ”चूंकि मौत थाने के भीतर हुई है, इसलिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद के एक अधिकारी द्वारा विभागीय जांच कराई जाएगी।” अधिकारियों ने बताया कि घटना के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए भारी संख्या में लोग तड़के थाने के सामने जमा हो गये और इलाके में तनाव फैल गया, जिसके बाद हालात पर नियंत्रण पाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। डेका ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए जाएंगे और चिकित्सकों की एक समिति पोस्टमार्टम करेगी, जिसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी, ताकि मौत का सही कारण पता चल सके।
असम पुलिस के महानिदेशक जी. पी. सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”उत्तरी लखीमपुर जिले के खेलमती में पुलिस हिरासत में हुई मौत के संदर्भ में चौकी प्रभारी के साथ-साथ घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को भी निलंबित कर दिया गया है।”उन्होंने कहा, ”बिश्वनाथ (जिला) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्र जांच का आदेश दिया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और असम मानवाधिकार आयोग के नियमों का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा उत्तरी क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक को तत्काल खेलमती जाने का निर्देश दिया गया है।”
महाराष्ट्र: डोंबिवली MIDC क्षेत्र में फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट के बाद आग लग गई, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: डोंबिवली MIDC क्षेत्र में फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट के बाद आग लग गई, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/m6DDhDJmmP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
महाराष्ट्र: डोंबिवली MIDC क्षेत्र में फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट के बाद आग लग गई
यह चुनाव बेरोज़गारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है: सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने कहा कि मेरे प्यारे दिल्ली वासियों, यह एक बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। यह चुनाव बेरोज़गारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। आपको इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी है। आपका हर एक वोट रोज़गार बनाएगा, महंगाई कम करेगा, महिलाओं को सशक्त करेगा और एक सुनहरे भविष्य में समता और बराबरी का भारत बनाएगा। मैं आपसे अपील करती हूं कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को दिल्ली की सातों सीटों पर भारी मतों से विजयी बनाइए।
मेरे प्यारे दिल्ली वासियों,
यह एक बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है।
यह चुनाव बेरोज़गारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। आपको इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी है।
आपका हर एक वोट रोज़गार… pic.twitter.com/xveFI8Ly7K
— Congress (@INCIndia) May 23, 2024
बंगाल हाई कोर्ट के फैसले पर RJD नेता मनोज झा की प्रतिक्रिया
बंगाल हाई कोर्ट के फैसले पर RJD नेता मनोज झा ने कहा, “वे एक श्रेणी के बारे में चर्चा हो रही है। जो मीडिया में चल रहा है ऐसा कुछ नहीं है। मंडल कमीशन की रिपोर्ट में गैर हिंदू समुदायों में किस आधार पर आरक्षण है? हज्जाम अगर हिंदू है, हज्जाम अगर मुस्लिम है तो दोनों को आरक्षण है, कारण सामाजिक शैक्षणिक है। ट्विस्ट मत करिए।”
पूरे देश में हलचल है, INDIA गठबंधन की सरकार आ रही है- बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा, “बीजेपी नारा (400 पार का) लगा रही है तो लगाने दो। हमें नारा लगाने का हक है तो उन्हें भी है। पूरे देश में हलचल है, INDIA गठबंधन की सरकार आ रही है। नीतीश कुमार और भाजपा को हमें(राजद) जितनी गालियां देनी है दें लेकिन फैसला देश की जनता करेगी।”
आजमगढ़ के लोग क्या फैसला लेंगे वो आजमगढ़ तो छोड़िए इस देश के हर नागरिक को पता है- धर्मेंद्र यादव
आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने कहा, “जिसे भी आना है आने दीजिए, सबको अपनी तमन्ना पूरी कर लेने दीजिए। आजमगढ़ के लोग क्या फैसला लेंगे वो आजमगढ़ तो छोड़िए इस देश के हर नागरिक को पता है।”
अपनी फिल्म भैया जी के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे अभिनेता मनोज बाजपेयी
अपनी फिल्म भैया जी के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचने पर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, “भैया जी के प्रमोशन के लिए मैं आया हूं। बिहार में इस फिल्म की बहुत चर्चा हो रही है। बिहार की धरती पर इस फिल्म को सेट किया है। इस फिल्म के रिश्ते और कहानी हमारी जमीन की है।”
तमिलनाडु: कोयंबटूर में नोय्याल नदी एक बार फिर जहरीला झाग देखा गया