पंजाब के पटियाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने देश का ऐसा बंटवारा किया कि 70 साल तक करतारपुर साहिब के दर्शन दूरबीन से करने पड़ते थे…जब बांग्लादेश का युद्ध हुआ तो और भी 90,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। अगर मोदी उस समय होते, तो मैं करतारपुर साहिब को पाकिस्तान से ले लेता और फिर उनके सैनिकों को रिहा कर देता… मैं ऐसा नहीं कर सका लेकिन जितना कर सकता था मैंने किया श्रद्धालुओं के वहां दर्शन के लिए गलियारा सक्रिय है…”
अफगानिस्तान में हमारे सिख परिवार संकट में थे, हम सभी को सुरक्षित ले आये। ‘गुरु ग्रंथ साहिबजी’ को भी मेरे मंत्री सम्मान के साथ लाए थे…”