Dombivli MIDC Blast : मुंबई के पड़ोसी ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में गुरुवार दोपहर एक केमिकल कंपनी में भयानक आग लग गई। डोंबिवली (पूर्व) एमआईडीसी इलाके के सोनारपाडा में स्थित केमिकल कंपनी में बॉयलर फटने से आग भड़क गई और कई विस्फोट हुए। कंपनी में हुए जोरदार धमाकों की आवाज करीब तीन से चार किमी तक सुनाई पड़ी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमआईडीसी फेज-2 में अंबर केमिकल कंपनी में बड़ी आग लगी है। इसमें कम से कम सात मजदूरों की मौत हुई है और 40 से अधिक गंभीर घायल हुए है। डोंबिवली फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर मौजूद हैं।
@AmhiDombivlikar @DrSEShinde @rajupatilmanase @smart_kdmc @kalyan_dombivli
How many times people have to suffer from it.. residentials side need to be vacant or MIDC needs to be shifted. The government should have to make proper rules for these places pic.twitter.com/x7nX7HowOK
— ankit (@saudeankit) May 23, 2024
फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। इस धमाके में हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनास्थल पर कई लोगों को गंभीर रूप से घायल देखा है।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जोरदार धमाके से दो से तीन किलोमीटर का इलाका थर्रा गया। विस्फोट के कारण कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गये। काफी समय तक धमाके की आवाज सुनाई पड़ी।
#WATCH | Maharashtra: Fire breaks out due to a boiler explosion in a factory located in the MIDC area in Dombivli. More than four fire tenders rushed to the site.
Details awaited. pic.twitter.com/gsv1GCgljR
— ANI (@ANI) May 23, 2024
सूचना मिलते ही आधा दर्जन फायर ब्रिगेड गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजा गया। आग बुझाने की कोशिश चल रही हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी परिसर में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील चीजें मौजूद है। दुर्घटनास्थल से लगातार काला धुआं निकलता देखा जा सकता है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।