मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने राज्य के सभी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग की।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग ने वीसी में अब तक किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनावों को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए सभी टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही हैं। सभी एफएसटी एवं एसएसटी टीमें लगातार फिल्ड में रहकर नजर रखे हुए हैं। चुनावों में पैसों के आनलाइन लेन-देन पर भी नजर रखी जा रही है। शराब, पैसे व सामान का अवैध आवागमन किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मीडिया मोनिटरिंग टीमें 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया पर नजर रखे हुए हैं। ये टीमें अलग-अलग शिफ्ट में कार्यरत हैं। हर रोज तथा साप्ताहिक रिपोर्ट भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि घर पर मतदान और सुविधा केंद्र पर मतदान की पूरी प्रक्रिया और उनके भंडारण की वीडियोग्राफी की गई है। ईवीएम कमीशनिंग की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है। कमीशनिंग और मॉक पोल के बारे में उम्मीदवारों को लिखित जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस लगा हुआ है। इसके लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है तथा ट्रायल रन भी हो चुका है। गर्मी से बचाव के लिए उचित व्यवस्था की गई है। मतदाता सूचना पर्चियों के साथ-साथ आमंत्रण पत्र भी समय पर वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के लिए मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था कर ली गई है। शिकायत निगरानी प्रणाली भी लागू की गई है। ईवीएम, वीवीपैट, अन्य चुनाव सामग्री की अतिरिक्त व्यवस्था कर ली गई हैं।
डा. यश गर्ग ने बताया कि मौन अवधि में कोई भी प्रचार प्रसार के लिए आए बाहरी नागरिक यहां नहीं रहेगा। मौन अवधि में उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के अलावा अन्य व्यक्तियों को संसदीय क्षेत्र छोड़ना होगा। मौन अवधि के दौरान प्रचार नहीं किया जा सकता। मौन अवधि के दौरान शराब की बिक्री भी नहीं होगी।
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एआरओ एवं एसडीएम कालका लक्षित सरीन, एआरओ एवं एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी, कानूनगो कुलदीप कुमार अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद है।