KKR vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2024 अब आखिरी दौर में पहुंच गया है। चार मैचों के बाद आईपीएल के 17वें सीजन का चैंपियन मिल जाएगा। आज मंगलवार 21 मई से प्लेऑफ 21 की जंग शुरू हो रही है। पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेला जाना है। ये अहम मैच भारतीय समायानुसार, शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों कप्तान श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी तो वहीं हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 खेलेगी। इस मैच से पहले आपको बताते पिच रिपोर्ट।
KKR vs SRH Pitch Report
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। यहां पुरानी गेंद से स्पिनर्स और सीम गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल सकती है। यहां पिछले दो मैच बिना टॉस के ही रद्द हुए हैं। हालांकि एक्यूवेदर के मुताबिक बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शक पूरे मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। मैच में ओस एक बड़ा फैक्टर हो सकती है। ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले फिल्डिंग का विकल्प चुन सकती है। अहमदाबाद में आज मंगलवार को न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम स्क्वॉड
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, नितीश राणा, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंथा चमीरा, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह ग़ज़नफ़र और चेतन सकारिया।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वॉड
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, मयंक मार्कंडेय, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन और आकाश महाराज सिंह।