लोकसभा के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के इस गांव ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया. यहां 10 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे खास बात तो यह है कि 100 फीसदी वोटिंग में एक वोटर कम पड़ा था, उस वोटर को बेंगलुरु से फ्लाइट से बुलाया गया और सौ फीसदी मतदान का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया गया.
यूपी के इस गांव का नाम है सौल्दा. सौल्दा ललितपुर जिले के मड़ावरा ब्लॉक के अंतर्गत आता है.
सौल्दा गांव में दोपहर 1 बजे तक 100 फीसदी मतदान
जानकारी के मुताबिक, सौल्दा गांव के पोलिंग बूथ 277 पर दोपहर 1 बजे तक 100 फीसदी वोटिंग हो गई थी. इसके लिए यहां के प्रशासन ने युद्ध स्तर पर काम किया. बताया जाता है कि एक वोटर बैंगलोर में रह रहे थे. उसे बैंगलोर से भोपाल तक हवाई जहाज से बुलाया गया. भोपाल से वह एक गाड़ी बुक करके अपने गांव पहुंचे और वोट डाला. प्रशासन ने वोटर का पूरा खर्च उठाया.
प्रशासन ने अपने खर्ज से वोटर को बेंगलुरु से बुलाया
इसके अलावा कुछ मजदूरों को भी प्रशासन ने अपने खर्ज से वोटिंग के लिए बुलाया, जिससे 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य पूरा हो सके. ललितपुर के सीडीओ कमलकांत पांडेय ने ने बताया कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन का यह उद्देश्य था की यहां शत प्रतिशत मतदान करवाया जाए. इसमें सौल्दा के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, यहां के बीएलओ समेत सभी लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान
बता दें कि पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, मोहनलालगंज, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोट डाले गए. उत्तर प्रदेश में 57.79 फीसदी वोट पड़े.
उत्तर प्रदेश में किन सीटों पर कितनी फीसदी वोटिंग
सीट मतदान प्रतिशत
रायबरेली 57.85
अमेठी 54.17
लखनऊ 52.03
कैसरगंज 55.47
गोंडा 51.45
बांदा 59.46
बाराबंकी 66.89
फैजाबाद 58.96
फतेहपुर 56.90
हमीरपुर 60.36
जालौन 53.44
झांसी 63.57
कौशांबी 52.60