World Para Athletics Championships: भारत की दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर टी20 वर्ग दौड़ में विह्जास्पावा रिकॉर्नड बनाया है. दीप्ति ने जापान के कोबे में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर टी20 वर्ग दौड़ में 55.06 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है.