UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाए जाने के दावे पर बड़ा बयान दिया है.
हिन्दी दैनिक अखबार अमर उजाला को दिए साक्षात्कार में राजनाथ के बयान से विपक्षियों के दावे की पोल खुलती नजर आ रही है.
बीते दिनों लखनऊ में इंडिया अलायंस के दो सहयोगी आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी की एक प्रेस वार्ता में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह दावा किया था कि सीएम योगी को चुनाव बाद हटा दिया जाएगा. इस पर खुद सीएम योगी ने भी प्रतिक्रिया दी थी.
सीएम ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बुद्धि भी भ्रम में पड़ गई है. जेल में जाकर उन्हें ये लगता है कि अब जेल के बाहर कभी नहीं आना है. अब उन्हें मुख्यमंत्री पद का इतना लालच हो गया है कि वे अपनी बात को मुझसे जोड़कर कह रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि यूपी में बीजेपी की ज्यादा सीटें आ गईं तो सीएम योगी को मुख्यमंत्री नहीं रहने दिया जाएगा, पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह एकदम बेबुनियाद और काल्पनिक सोच है. यह विपक्ष की नापाक हरकत है. जनता को गुमराह करने की हरकत है. योगी बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. मोदी स्वयं उनकी तारीफ करते हैं. उन्हें हटाने का प्रश्न ही नहीं है. योगी ने इसलिए जवाब दिया कि कोई झूठ बोलेगा तो उसका जवाब तो देना ही पड़ेगा.
ठाकुरों की नाराजगी पर भी बोले राजनाथ
राजनाथ सिंह ने ठाकुरों की नाराजगी के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हर चुनाव में ये होता है. कोई कहता है ब्राह्मण नाराज हैं. कोई कहता है ठाकुर. लकेिन कोई नाराज नहीं है. सब ठीक होगा.