बसपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोमबीर सोरखी ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हूडा पर लगाए गंभीर आरोप
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सोमवीर सोरखी ने कहा
बहुजन समाज पार्टी के रोहतक लोकसभा प्रत्याशी राजेश कुमार बैरागी द्वारा नामांकन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने के बाद माहौल गरमाया हुआ है। इसे लेकर कुछ दिन पहले राजेश को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। अब रविवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने पत्रकारों से बातचीत की और दीपेंद्र पर करारा हमला बोला। राजबीर सोरखी ने दीपेंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दीपेंद्र के आदमी बसपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर कर रहे हैं, उन्हें डरा रहे हैं। हम चुनाव आयोग के संज्ञान में लाना चाहते हैं कि इस तरह बसपा कार्यकर्ताओं को परेशान करना और डराना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोरखी ने कहा कि कांग्रेस वैसे तो लोकतंत्र बचाने की बात करती है, लेकिन बसपा के प्रत्याशी को दीपेंद्र ने मैनेज कर लिया। कांग्रेस का इतिहास ही काला रहा है। हरियाणा के लोग भगाना कांड, गोहाना कांड और मिर्चपुर कांड अभी तक भूले नहीं हैं। राजबीर सोरखी ने कहा कि दीपेंद्र ईमानदार होते तो बसपा प्रत्याशी की खरीद फरोख्त न करते।
*बसपा की लड़ाई भाजपा-कांग्रेस दोनों से*
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने कहा कि बसपा की लड़ाई कांग्रेस और भाजपा दोनों से है। बसपा विचारों पर चलने वाली पार्टी और कार्यकर्ता भी उसी विचारधारा पर आगे बढ़ते हैं। बसपा की लड़ाई कांग्रेस और भाजपा दोनों से है। लेकिन जिस तरह कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने बसपा प्रत्याशी के साथ सौदा करके ईवीएम से बसपा का चुनाव चिह्न हटवाया है उसका खामियाजा दीपेंद्र को भुगतना पड़ेगा।
प्रदेशअध्यक्ष राजबीर सोरखी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रोहतक लोकसभा के कार्यकर्ता दीपेंद्र हुड्डा को हराने का काम करेंगे। बसपा के प्रत्याशी रहे राजेश बैरागी ने पार्टी को दाग लगाने का काम किया है। हमने पूरी जांच की और पता चला कि इसके पीछे दीपेंद्र का हाथ है। अपना गढ़ बचाने के लिए हुड्डा ने यह चाल खेली। दीपेंद्र ने पूरी साजिश रची है। बसपा कार्यकर्ता दीपेंद्र को सबक सिखाने का काम करेगा।