सचिन पायलट ने सिरसा की जनता को संबोधित करते हुए कहा
लोकतंत्र वहां मजबूत होता है, जहां की न्यायपालिका मजबूत हो, संविधान मजबूत हो, मीडिया मजबूत हो, लेकिन मौजूदा सरकार ने लोकतंत्र का गला घोटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। विपक्ष को खत्म करने के लिए इस सरकार ने जो हथकंडे अपनाए, वो आज तक के इतिहास में किसी राजनीतिक दल ने नहीं अपनाए होंगे। जनता ने अब मन बना लिया है कि इस तानाशाही व पूंजीपति घरानों की सरकार को उखाड़ फेकना है। उक्त बातें पूर्व में राजस्थान के डिप्टी सीएम रहे व हाल ही में राजस्थान के टांक विधानसभा क्षेत्र से विधायक सचिन पायलट ने गांव रामपुरा ढिल्लों में सिरसा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कही। इस मौके पर सचिन पायलट ने कुमारी सैलजा के समर्थन में लोगों से वोटों की अपील भी की। उनके साथ पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बैनीवाल, महिला कांग्रेस महासचिव संतोष बैनीवाल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे।
सचिन पायलट ने कहा कि 10 साल के कार्यकाल में इस सरकार ने कोई ऐसी नीति नहीं बनाई, जो जनहित में हो। किसान हितैषी होने का दम भरने वाली सरकार ने चंद पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए सर्वप्रथम तीन काले कानून लेकर आई। किसानों के विरोध के बाद दबाव में देश के मुखिया को जनता के समक्ष आकर तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। यही नहीं सरकार किसानों को फसलों के भाव तक नहीं दिलवा पाई। किसानों को बर्बाद करने के लिए इस सरकार ने पूरी रणनीति तैयार की थी, लेकिन देश के जागरूक अन्नदाता ने सरकार की मंशाओं को भांपते हुए अपनी आवाज को बुलंद रखा, जिसके कारण सरकार अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई। पायलट ने कहा कि चंद लोगों को खुश करने के लिए इस निर्दयी सरकार ने किसानों का जमकर शोषण किया। 10 साल के शासनकाल में उन्होंने सरकार का एक भी नुमाइंदा नहीं देखा, जो किसान के हित की बात करता हो। यही नहीं जब-जब अन्नदाता ने अपने हकों के लिए आवाज उठाई तो इस सरकार ने गोलियों से, लाठियों से, पानी की बौछारों से और न जाने कितने तरीकों से किसान को प्रताड़ित किया। पायलट ने कहा कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार ने नौकरी तो नहीं दी, लेकिन करोड़ों बेरोजगारों की फौज जरूर खड़ी कर दी। युवा रोजगार न मिलने के कारण नशे की गर्त में जा रहा है। नशे के कारण अपराध को भी बढ़ावा मिला है, लेकिन इस सरकार को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके बाद सरकार ने व्यापारियों पर जीएसटी लगाई, जिससे व्यापार व व्यापारी बर्बाद होकर रह गए। पायलट ने कहा कि सत्त्ता के नशे के चूर यही लोग विपक्ष को खत्म करने की बातें करते थे, लेकिन आज वही विपक्ष सरकार के सामने चुनौति बनकर खड़ा है। इस सरकार ने विपक्ष को खत्म करने के लिए ईडी व सीबीआई जैसी सरकारी संस्थाओं का गैर जिम्मेदाराना तरीके से इस्तेमाल किया। पायलट ने कहा कि चुनावों में हार-जीत होती रहती है, लेकिन जीतने के लिए इस प्रकार के औच्छे हथकंडे अपनाना लोकतंत्र में किसी भी राजनीतिक दल का शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि जो लोग अब 400 पार का नारा दे रहे हैं, वो हार की बौखलाहट में आकर दे रहे हैं। इन लोगों को इस बात का अहसास हो चुका है कि इस बार इतनी आसानी से उनकी दाल नहीं गलने वाली है। पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में एमएसपी की गारंटी होगी। कालाबाजारी करने वालों की दुकानें बंद होगी और नया कानून बनेगा। कानून बनेगा तो तय रेट से कम किसान की फसल नहीं बिकेगी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेशवासियों ने मन बना लिया है कि इस तानाशाही व निर्दयी सरकार को अपने वोट की चोट से उखाड़ फेंकना है। इस मौके पर महिला कांग्रेस महासचिव संतोष बैनीवाल ने भी आने वाली 25 मई को ग्रामीणों से कांग्रेस के समर्थन मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में संतोष बैनीवाल ने किसान का प्रतीक हल भेंट कर सम्मानित किया।