कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने संविधान में हमें वोट का अधिकार दिया। आपने पहले भी वोट दी, सरकारें बनाई भी और बदली भी। लेकिन इस बार का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और ये चुनाव देश के संविधान और प्रजातंत्र को बचाने का चुनाव है। क्योंकि आज की मौजूदा सरकार का प्रजातंत्र में कोई विश्वास नहीं है और जनता के वोट के अधिकार को खत्म करना चाहते हैं। जब देश की आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी तो सभी ने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी थी। आज भी हमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर एक मिशन रखना है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी काम के नहीं बल्कि जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगती है। बीजेपी श्री राम के नाम पर वोट मांगकर उनका अपमान कर रही है। बीजेपी सरकार में न युवाओं को रोजगार मिला और न महंगाई कम हुई। इस बार देश के संविधान को बचाना है, कुरुक्षेत्र से डॉ. सुशील गुप्ता और हरियाणा में इंडिया गठबंधन को सभी 10 सीटें जीतानी है। अब बीजेपी की सरकार 4 जून तक बची है। हरियाणा में बीजेपी ने चेहरा बदला जनता सरकार बदलेगी।