सुशील गुप्ता ने कहा कि हर गांव में इंडिया गठबंधन को पूरा जनसमर्थन मिल रहा है। नवीन जिंदल पिछले 10 साल से क्षेत्र से गायब रहा। चुनाव के बाद भी वो विदेशों में घुमेंगे, लेकिन मैं आपके बीच रहूंगा। नवीन जिंदल चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे उन्हें डराकर चुनाव के मैदान में उतारा है। वो मजबूर उम्मीदवार है और मैं मजबूत उम्मीदवार हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद नवीन जिंदल पर 1 लाख 86 हजार करोड़ रुपए के कोयला चोरी का आरोप लगाया था। अब प्रधानमंत्री बताए कि वो आरोप झूठा था या सही था। बीजेपी ने नवीन जिंदल से 195 करोड़ का चंदा क्यों लिया। मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि आपके साथ मिलकर क्षेत्र का विकास कराऊंगा।
उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। आज पूरे देश में बीजेपी के जुल्म की कहानी सबको पता है। किसान आंदोलन में 750 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी और युवा किसान शुभकरण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मणिपुर में देश की बहन बेटियों को नग्न अवस्था में घुमाया गया, पहलवान बेटियों को सड़कों पर घसीटा गया। लेकिन सरकार ने उनकी नहीं सुनी। इसलिए ये चुनाव जुल्म का जवाब वोट से देने का है। इसलिए 25 मई को झाड़ू का बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद दें।