Maharajganj News: यूपी के महाराजगंज में सांसद प्रत्याशी और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री की एक गांव में चौपाल के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. प्रधान के बेटे की बाइक से कुर्सी टकराने के बाद प्रधान के पुत्र ने बकुआ (धारदार हथियार) से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.
हमले में चार लोग घायल हो गए. इसमें एक की हालत गंभीर है. उसे सिर, कमर और पेट में गंभीर चोट आई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. चुनावी चौपाल कार्यक्रम में वर्तमान प्रधान को आमंत्रित नहीं किया गया था. इसी खुन्नस को लेकर विवाद हुआ है.
महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के घुघली बुजुर्ग गांव में शनिवार को बीजेपी से सांसद और केंद्र सरकार में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का चुनावी चौपाल कार्यक्रम होने के बाद दो पक्षों में भीषण मारपीट हो गई. इस मारपीट में ग्राम प्रधान के लड़के ने बकुआ (धारदार हथियार) से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही घुघली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की टीम ने किया, जिसमें एक घायल की हालत गंभीर है.
प्रधान के बेटे ने लोगों पर किया हमला
भाजपा से सांसद पंकज चौधरी की चुनावी चौपाल शनिवार को दोपहर 3 बजे के करीब घुघली बुजुर्ग गांव में लगी थी. उनकी चौपाल के लिए टेंट और कुर्सियां लोगों के बैठने के लिए लगी थी. जब कार्यक्रम खत्म हुआ, तो कुर्सी को हटाया जा रहा था. इसी दौरान प्रधान श्रीकांत कन्नौजिया का बेटा कमलेश कन्नौजिया बाइक लेकर पहुंचा. जहां कुर्सी में बाइक टकरा गई. इसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जहां प्रधान के बेटे ने बाइक में रखे बकुआ को निकाला और हमला कर चार लोगों को घायल कर फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद पहुंची घुघली पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इस मामले में घुघली थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि घुघली बुजुर्ग गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. घायलों का इलाज सीएचसी पर कराया जा रहा है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.