Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेत्री अतिशी ने रविवार सुबह अपने बयान में कहा कि स्वाति मालीवाल का जो एसीबी में मामला चल रहा है, उसका इस्तेमाल करके स्वाति मालीवाल को इस पूरे षडयंत्र का चेहरा बनाया गया होगा। उन्होंने आगे कहा कि ये भाजपा की ‘मानक संचालन प्रक्रिया’ है कि वे विपक्ष की पार्टियों के नेताओं पर केस करते हैं और उन पर दबाव बनाते हैं।
अतिशी ने कहा कि इसी मामले में विभव कुमार ने जो शिकायत दी है। उस पर अभी तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस भी भाजपा के आका के इशारे पर काम कर रही है। ज्ञात हो कि आज आम आदमी पार्टी दिल्ली में आज बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हमारे सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल जी 20 दिनों से जमानत पर बाहर हैं, लेकिन वे हर दिन साजिश रच रहे हैं और हमारे खिलाफ मामले दर्ज करा रहे हैं।
आज बड़े प्रदर्शन की तैयारी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर मोदी जी को आप से नफरत है और उन्हें लगता है कि वे नेताओं को जेल में डालकर हमारी पार्टी को खत्म कर देंगे, तो वे गलती कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज हम दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे, उन्हें हमारे नेताओं को एक के बाद एक जेल में डालने का नाटक बंद करना चाहिए और हम सभी को एक साथ गिरफ्तार करना चाहिए।
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता अतिशी ने कहा, "…स्वाति मालीवाल का जो ACB में मामला चल रहा है, उसका इस्तेमाल करके स्वाति मालीवाल को इस पूरे षडयंत्र का चेहरा बनाया गया होगा… ये भाजपा की 'मानक संचालन प्रक्रिया' है कि वे विपक्ष की पार्टियों के नेताओं पर केस करते हैं और… pic.twitter.com/G5fubeCvpj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
वहीं दिल्ली पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कहा है कि घटना के समय का सीसीटीवी गायब है। पुलिस की तरफ से जब्त सीसीटीवी में घटना के दौरान का फुटेज ब्लैंक शो हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार की रिमांड लेने के दौरान यह बात अदालत को भी बताई है।
दिल्ली पुलिस को शक है कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई होगी। मुख्यमंत्री आवास में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की गई है। वहीं दिल्ली पुलिस के अनुसार सीएम हाउस से उन्हें अभी तक सीसीटीवी का डीवीआर उपलब्ध नहीं कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने डीवीआर के लिए नोटिस भी जारी किया था. जांच में सामने आया कि जेई स्तर के अधिकारी के पास भी सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी और डीवीआर का एक्सेस नहीं है।
ज्ञात हो कि इस प्रकरण में शनिवार को आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।