भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने आज कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। सभी गांवों में पहुंचने पर डॉ अशोक तंवर का जोरदार स्वागत किया गया। आज अशोक तंवर दिनभर डेढ़ दर्जन गांवों का दौरा करेंगे। मंच के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने जहाँ केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी तो वही विपक्षी पार्टियों पर भी अशोक तंवर जमकर बरसते हुए नजर आए। तपती गर्मी और लू के मौसम में जहाँ मौसम और गर्म होता जा रहा है तो वही इस तपती गर्मी में नेताओं और लोगों के पसीने भी छूटते नजर आ रहे है। हरियाणा में 25 मई को 10 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी जिसके चलते 23 मई को ही चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा ऐसे में अब नेताओं के पास सिर्फ एक हफ्ता ही बकाया रह गया है और अब नेताओं के पास समय की कमी है और प्रचार के लिए रास्ता ज्यादा लंबा है ऐसे में अब नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है।
कालांवाली हल्के के गांव खैरेकां, मीरपुर, सहारनी, अहमदपुर सहित डेढ़ दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ अशोक तंवर ने कहा कि आज सिरसा संसदीय क्षेत्र के गांवों में भाजपा के शासनकाल में जलघर बने हैं, सडक़ों का निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज जरूरतमंदों की थाली में भोजन परोसा जा रहा है तो गरीबों को छत मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि आज विकसित भारत का संकल्प साकार होने का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में डा. अशोक तंवर ने कहा कि जिस व्यक्ति के अंदर भाव, दया, करुणा , समर्पण का भाव एवं संवेदना न हो तो ऐसा इंसान एक तरह से दानव की तरह होता है। ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले 65 दिनों में एक तरफा माहौल है। सिरसा सहित हरियाणा की सभी दस सीटों पर कमल खिलेगा और 400 का संकल्प पूरा होगा। कमल रूपी 400 गुलदस्ते में एक नायाब फूल हमारा भी होगा। डा. अशोक तंवर ने कांग्रेस पर दलित एवं पिछड़ी जाति का विरोधी बताते हुए कहा कि दो बार जनता इनको नकार चुकी है और अब तीसरी बार की तैयारी है। 2024 में कांग्रेस इस तरह से डूब रही है कि उन्हें तिनके का भी सहारा नहीं मिलेगा। कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं आ रही है। डा. तंवर ने कहा कि अब कांग्रेस मुक्त भारत होगा और देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेगा। डा. अशोक तंवर ने भाजपा के बड़े स्टार प्रचारकों की रैलियों के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि विधानसभा स्तर की रैलियों का सिलसिला पूरा हो गया है और अब राष्ट्रीय नेताओं की राज्यस्तरीय रैलियों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि वे दस साल के शासनकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं। कुमारी सैलजा की ओर से 25 गारंटी जनता को देने के सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की गारंटी झूठ और लूट की गारंटी है। कांग्रेस की खाली की गारंटी है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी भरी हुई है, जैसे अनाज के भंडारण, गरीबों की थाली में भोजन, पक्की छत, घर में स्वच्छ जल, उज्जवला गैस योजना ऐसे ही उदाहरण है। उन्होंने कहा कि 2009 में वो सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे थे और उसके अगले 5 साल तक सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों में उनके नाम के ही नींव पत्थर लगे हुए है लेकिन उनसे पहले कुमारी सेलजा सिरसा लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुकी है लेकिन किसी भी गांव में कुमारी सेलजा के पत्थर नहीं लगे है।