भाजपा की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को अंबाला और सोनीपत लोकसभा के क्षेत्र गोहाना में रैलियों को संबोधित करेंगे।
23 मई को प्रधानमंत्री महेंद्रगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 मई को गुरुग्राम और 17 को रोहतक और करनाल में जनसभाएं करेंगे।
राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी हरियाणा में प्रचार में भाग लेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री का कार्यक्रम भी एक-दो दिन में तय हो जाएगा।
जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिढ़ा गोहाना में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली का प्रबंधन संभालेंगे।
अंबाला की रैली का प्रबंधन हरियाणा सरकार में मंत्री कंवरपाल देखेंगे,जबकि महेंद्रगढ़ में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव प्रबंधन की दृष्टि से सारी जिम्मेदारी देखेंगे।