सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने 10 सालों के कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने अपने कार्यकाल के दौरान हरियाणा में बिना पर्ची-बिना खर्ची की ऐसी प्रथा शुरू की जिसका लाभ आज पूरे प्रदेश के युवाओं को मिला है। केंद्र और प्रदेश की सरकार ने देश और प्रदेश की दशा और दिशा बदली है। यहां सत्ता पक्ष से कोई विधायक न होते हुए भी मनोहर सरकार ने बिना भेदभाव के कार्य किए। डा. अशोक तंवर की जीत देश की अखंडता का प्रमाण होगी। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए तीसरी बार फिर से कमल खिलाएं। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि रानियां विधानसभा क्षेत्र से डा. अशोक तंवर बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारटी पर पूरा भरोसा है। रानियां के पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की और अबकी बार 400 पार के नारे लगवाए। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए बताया कि जब मैं विपक्षी दल से विधायक था तब भी मनोहर लाल ने मुझे सदा प्यार दिया और कहा कि आप चाहे किसी भी दल से हो हमारी सोच सबका साथ सबका विकास की है।