एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। जिस तरह से अचानक से एयरलाइंस के सीनियर क्रू सदस्यों ने सिक लीव ली, उसकी वजह से एयरलाइंस को इन उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।
क्रू मेंबर्स के छुट्टी पर जाने की वजह से कई फ्लाइट्स की उड़ानों में भी देरी हुई है। वहीं इस पूरे मामले की सिविल एविएशन अथॉरिटी जांच कर रही है। एयरलाइंस की ओर से भी बयान जारी करके इसके बारे में जानकारी दी गई है।
एयरलाइंस की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि केबिन क्रू के एक वर्ग ने आखिरी समय में बीमार होने की सूचना दी है, जिसकी वजह से कई विमानों को रद्द करना पड़ा है और कुछ की उड़ान में देरी हुई है। हम क्रू के साथ बात कर रहे हैं और यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि अचानक से छुट्टी पर जाने की क्या वजह है। साथ ही हम इसकी वजह से यात्रियों को हो रही समस्या को कम करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
हम अपने मेहमानों को हुई इस असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। साथ ही हम इसका आश्वासन देते हैं कि यह असुविधा हमारी सेवाओं को प्रतिबिंबित नहीं करता है। जिन यात्रियों को विमान रद्द होने से असुविधा हुई है उन्हें पूरा पैसा वापस लेने या दूसरे विमान में अपनी यात्रा को रीशेड्यूल करने का विकल्प दिया जाएगा। हम अपने यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि अगर उनकी आज कोई फ्लाइट है तो एयरपोर्ट आने से पहले उसका स्टेटस जरूर चेक कर लें।