Lok Sabha Election 2024 : बाड़मेर। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के दूधवा खुर्द गांव में पोलिंग बूथ संख्या 50 पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। ये जिम्मेदारों की लापरवाही का नतीजा है कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी गांव के बाद अब यहां भी दोबारा मतदान हो रहा है। जानकारों की मानें तो बाड़मेर जिले में पहली बार परिणाम से पहले पुनर्मतदान हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि मतदान की गोपनीयता भंग होने के कारण निर्वाचन आयोग ने निर्णय लेते हुए बूथ पर पुनर्मतदान के लिए सोमवार को आदेश जारी किए थे। इसके बाद पुनर्मतदान के लिए मतदान दल मंगलवार को यहां पहुंच गया था।।
1294 वोटर्स करेंगे मताधिकार का प्रयोग
पुनर्मतदान वाले बूथ पर 1294 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बीएलओ की ओर से वोटर्स को पर्ची वितरित की जा चुकी है। पुनर्मतदान के चलते आज क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। साथ ही कामगार मतदाताओं का सवैतनिक अवकाश है। बूथ स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की भी छुट्टी रहेगी। मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्र में समाहित क्षेत्रों में सूखा दिवस रहेगा। बूथ की वेबकास्टिंग भी की जाएगी।
शाम 5 बजे तक डाले जांएगे वोट
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 50, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दूधवा खुर्द स्थित बूथ पर दोबारा मतदान बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। मतदान दल मंगलवार को बाड़मेर के रामूबाई राजकीय माध्यमिक विद्यालय से रवाना हुए। पुनर्मदान वाले बूथ पर कुल 1294 मतदाता पंजीकृत है।
दस्तावेजों की स्क्रूटनी की जाएगी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के बाद निर्वाचन सामग्री का संग्रहण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाड़मेर में किया जाएगा। सामग्री संग्रहण के तुरन्त बाद बुधवार रात्रि 9 बजे महाविद्यालय स्थित जिला निर्वाचन कक्ष में मतदान दस्तावेजों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) का कार्य निर्वाचन पर्यवेक्षक की उपस्थिति में होगा। इसमें अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।