चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज घोषणा की कि जिला अंबाला या यमुनानगर या पंचकूला की किसी एक परियोजना का नाम दसवें गुरु गोबिन्द सिंह की यादगार हेतु उनके नाम पर रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज यहां नजदीक गुरु गोबिन्द सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर नाडा साहिब गुरुद्वारा पर माथा टेकने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान की। मुख्यमंत्री को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा एक सिरोपा और तलवार भी भेंट की गई।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार गुरुद्वारे के साथ लगती हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसरंचना विकास निगम की 2.36 एकड़ भूमि पर सराय और पार्किंग के निर्माण के संबंध की गई मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
इस पावन अवसर पर लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और मुख्यमंत्री ने कहा कि गुुरु गोबिन्द सिंह ने शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह जी ने समाज के सामान्य लोगों के हितों की सुरक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस अवसर पर सांसद श्री रत्तन लाल कटारिया और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।