हरियाणा भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने हिन्दुस्तान के किसानों को ताकत देने का काम किया है। भाजपा की सरकार ने युवा, किसान, महिला और गरीब हर वर्ग का ख्याल रखा है। उन्होंने कहा भाजपा को दिया गया वोट भगवान श्रीराम की आस्था का वोट होगा, तिरंगे के मान और भारत के स्वाभिमान के लिए वोट होगा। श्री पूनिया शनिवार को नारनौल में महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह की नोमिनेशन सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री पूनिया ने चौधरी धर्मबीर सिंह के बारे में बोलते हुए कहा कि चौधरी धर्मबीर सिंह व्यवहार से, काम से, नाम से नीति सेयोग्य है और एक सांसद में जो गुण होने चाहिए वह धर्मबीर सिंह में विद्यमान हैं।
डा. पूनिया ने कहा कि चौपालों, सार्वजनिक स्थलों व हर जगह यह चर्चा होती थी कि कोई माई का लाल पैदा होगा जो जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को खत्म करेगा। अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनाएगा। कांग्रेस के लोगों से देश के लोगों को कोई उम्मीद ही नहीं थी। 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोगों में उम्मीद जगी कि अब धारा-370 का अंत जरूर होगा।
डा. पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक ही झटके में धारा-370 को इतिहास के पन्नों में समेट कर रख दिया। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बनाकर रामलला को विराजमान कर देश को दिपावली मनाने का शुभ अवसर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के मान और सम्मान को विश्व मंच पर बढ़ाया है। 10 सालों में मोदी सरकार ने बड़े-बड़े निर्णय लिये और देश को आत्मनिर्भर होने की राह पर तेजी से आगे बढ़ाया। मोदी के नेतृत्व का कमाल है कि भारत दुनिया की पांचवी आर्थिक ताकत वाला देश बना।
डा. पूनिया ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 75 सालों की राजनीति में 55 साल एक ही खानदान ने राज किया। जनता के रग-रग में और दिमाग में कांग्रेस ने एक ही बात भर दी कि नेहरू-गांधी खानदान ही भारत पर शासन कर सकता है। डा. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के 55 सालों के शासन पर मोदी के 10 साल भारी है। मोदी सरकार ने 10 साल में वो काम करके दिखाए हैं जो कांग्रेस 55 सालों में नहीं कर पाई। मोदी सरकार ने योजनाएं बनाकर गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाया है। हर गरीब व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है।
डा0 पूनिया ने कहा कि मैं चुनौति के साथ कह सकता हूं कि किसानों के लिए जितने काम भाजपा सरकार में हुए हैं उतने किसी भी दूसरी सरकार में नहीं हुए। कांग्रेस की सरकार में खेती किसानी के लिए 32 हजार करोड़ का बजट बनता था और अब मोदी सरकार ने 1 लाख 25 हजार करोड़ का बजट किसानों के लिए बनाया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपये प्रति वर्ष किसानों के खातों में जमा हो रहे हैं।
डा. सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में राजीव गांधी ने भी कहा था कि केंद्र से 1 रुपया भेजते हैं और लोगों तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं। 85 पैसा जो लोगों के विकास में खर्च होना होता था वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था। श्री पूनिया ने कहा कि अब मोदी की सरकार में पूरे के पूरे पैसे किसानों, महिलाओं, गरीबों, छात्रों, विधवाओं के खातों में पहुंच रहे हैं।
डा. पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने हिन्दुस्तान के किसानों को ताकत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारत के जमीर का चुनाव है और जमीर के बारे में हरियाणा के लोगों से ज्यादा कोई नहीं समझता। उन्होंने कहा कि यहां किसान जब मेहनत करता है और उसका पसीना धरती पर गिरता है तो यह धरती अन्नपूर्णा बनती है। किसान का बेटा जब सीमा पर लड़ता है तो भारत की आन-बान और शान की रक्षा होती है। श्री पूनिया ने लोगों से कमल पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आप लोगों की एक-एक वोट प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगी।