Anushka Sharma Birthday: बॉलीवुड स्टार और विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा इन दिनों इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं. अनुष्का ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कोहली ने एक खास पार्टी का आयोजन किया.
इसमें उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए. कोहली ने जिस होटल में डिनर पार्टी रखी थी वहां का खाना काफी महंगा और पॉपुलर है. फाफ डु प्लेसिस ने डिनर की फोटो भी शेयर की है.
दरअसल डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. इसमें विराट-अनुष्का के साथ मैक्सवेल और डुप्लेसिस भी नजर आ रहे हैं. मैक्सवेल की वाइफ भी इसमें शामिल हुईं. इनके अलावा एक और शख्स डिनर पार्टी में शामिल हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कोहली के दोस्त थे. कोहली और अनुष्का डिनर टेबल पर सेंटर में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
कोहली ने अनुष्का के बर्थडे पर बैंगलोर के लुपा होटल में डिनर रखा था. यह शेफ मनु चंद्रा का है. होटल ने अनुष्का के बर्थडे को खास बनाने के लिए मेनू कार्ड पर उनका नाम भी लिखवाया था. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं.
अनुष्का और कोहली ने साल 2017 में शादी की थी. अनुष्का और कोहली के दो बच्चे भी हैं. अनुष्का ने पहले बेटी को जन्म दिया था. उसका नाम वामिका है. इसके बाद बेटे का जन्म हुआ. बेटे का नाम अकाय रखा है. कोहली इन दिनों आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. इसी वजह से डिनर भी बैंगलोर में रखा गया. आरसीबी के सभी खिलाड़ी फिलहाल बैंगलोर में ही हैं.
बता दें कि कोहली की टीम आरसीबी का आईपीएल 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. आरसीबी ने 10 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है. उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. उसने गुजरात और हैदराबाद को हराया है.