हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा के करनाल से लोकसभा उम्मीदवार मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार के प्रति लोगों में पूरा भरोसा है और जनता प्रदेश की सभी दस सीट भाजपा को देने को तैयार है। मुख्यमंत्री ने आज पानीपत में चुनावी रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा से इस बार कमल खिलने का रिकॉर्ड बनने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का चार सौ पार होना तय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व के कारण समूचा विश्व भारत के नेतृत्व को स्वीकार कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीबों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनियां की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। प्रदेश की जनता हरियाणा प्रदेश की सभी 10 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में डालने का काम करेगी। इस अवसर पर राज्यसभा कृष्ण लाल पंवार, लोकसभा संयोजक एवं घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, विधायक प्रमोद विज,भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, एडवोकेट विजयपाल सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
कमल का निशान दबाना यानी भ्रष्टाचार पर प्रहार करना होगा*
अपनी जीत के प्रति आश्वश्त मनोहर लाल ने अपने रोड शो के दौरान मतदाताओं को अधिक से अधिक मत डालने के लिए अपील करते हुए कहा कि मतदाताओं का मिजाज बता रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेज रफ़्तार से दौड़ती देश की विकास वाली गाड़ी 2024 के बाद भी दौड़ती रहेगी। कमल का निशान दबाना यानी भ्रष्टाचार पर प्रहार करना होगा। कांग्रेस के राज में जो पैसा केंद्र से आता था, वह एक रुपया में सिर्फ दस पैसा लाभार्थियों तक पहुंच पाता था। मोदी की सरकार में वही एक रुपया पूरी तरह लाभांतुंकों तक पहुंच रही है। बीच में कोई पैसा खाने वाला नहीं है। मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हुआ है।
*मनोहर लाल के समर्थन में उमड़े लोग,जगह-जगह ग्रामीणों ने किया स्वागत*
मनोहर लाल के इस रोड शो के दौरान भारी संख्या में जनता साथ रही। गाड़ियों के लंबे काफिले के बीच लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। मनोहर लाल नहीं उनका काम बोलेगा और जय श्रीराम, जय श्रीराम, जय श्री राम जैसे नारों से पानीपत गुंजायमान होता रहा। उत्साहित जनता ने बीच-बीच में काफिले को रोकर मनोहर लाल का फूल-मालाओं से स्वागत किया। मनोहर लाल जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ते रहे। इस दौरान उन्होंने अपने पास आये छोटे- बच्चों को भी आशीर्वाद दिया। रोड शो के दौरान मनोहर लाल का स्वागत चांदी के मुकुट से किया गया। मनोहर लाल ने कहा कि इस मुकुट को मंदिर को दान देने का एलान किया।