मैं कुरुक्षेत्र की बहू, बाहर वालों को बाहर का रास्ता दिखाएं – शालू जिन्दल
कुरुक्षेत्र। बाल भवन की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल ने नवीन जिन्दल को कुरुक्षेत्र का बेटा और स्वयं को कुरुक्षेत्र की बहू बताते हुए कहा कि वो जो सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए कुरुक्षेत्र आ गए हैं, उन बाहर वालों को बाहर का रास्ता दिखाएं। नवीन जी अजनबी नहीं हैं, कुरुक्षेत्र की जनता ने उन्हें देखा-परखा है और हमारा पूरा परिवार पीढ़ियों से लोगों की सेवा में समर्पित रहा है इसलिए 25 मई को अपना वोट रूपी आशीर्वाद देकर नवीन जिन्दल को विजयी बनाएं। हम नए भारत की कहानी लिखने की कोशिश में नए कुरुक्षेत्र की कहानी लिखना चाहते हैं। हमारे-आपके बीच एक विश्वास का धागा है, जिसके माध्यम से हम कुरुक्षेत्र के महान इतिहास को एक उज्ज्वल भविष्य से जोड़ना चाहते हैं। उन्होंने सीबीएसई स्कूल खोलने और 10वीं व 12वीं कक्षा की छात्राओं को यशस्वी योजना का लाभ देने की घोषणा की, जिसमें शिक्षा शुल्क का वहन किया जाता है। इस अवसर पर उनकी मां श्रीमती अरुणा ओसवाल ने भी नवीन जिन्दल के काम के आधार पर वोट की अपील की।