रणजीत सिंह चौटाला ने जो इस्तीफा भेजा था उसका आज आकर सत्यापन कर दिया है
रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है – स्पीकर
स्पीकर ने कहा 24 मार्च को रणजीत सिंह ने इस्तीफा भेजा था तभी से मंजूर किया गया है
विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने रणजीत सिंह के मंत्री पद पर बने रहने के सवाल पर कहा नियम है 6 महीने तक कोई भी व्यक्ति जो विधायक नही है वो मंत्री बने रह सकते है
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा मैंने इस्तीफा दिया है
रणजीत चौटाला ने कहा मैंने 24 मार्च को पार्टी ज्वाइन करने से पहले रिजाइन किया था आज स्पीकर से मिला है
सुनैना चौटाला और नैना चौटाला के के चुनाव लड़ने पर बोले रणजीत सिंह
प्रजातंत्र में चुनाव लड़ना राजनीतिक विषय है हमारे सामाजिक रिश्ते आज भी बरकार है
रणजीत सिंह ने नैना और सुनैना चौटाला को लेकर कहा दूसरे उम्मीदवारों की समीक्षा करना मेरा काम नहीं है , वो दोनों भी हमारे बच्चे हैं , पारिवारिक रिश्ते अलग है और राजनीति अलग हैं
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कल नामांकन करेंगे
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल नामांकन करवाने के लिए पहुचेंगे
मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है– रणजीत सिंह