विजिलेंस की टीम ने होमगार्ड के जवान सतेंदर को किया काबू।
भींडावास गांव के सरपंच पर किसी महिला के पास अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगा कर ऐंठ रहा था पैसे।
पीड़ित सरपंच साढ़े 14 लाख रुपए दे चुका था होमगार्ड के जवान को।
होमगार्ड के जवान ने मामले को दबाने के लिए फिर से 25 लाख रुपए की मांग की थी।
सुनीता नाम की महिला की तलाश भी पुलिस ने की शुरू।
आरोपी होमगार्ड का जवान और महिला आपस में बांटते थे ब्लैकमेलिंग के पैसे।
विजिलेंस के डीएसपी सुमित कुमार ने बताया की डीएसपी से लेकर सीपी का नाम लेकर मांगे जा रहे थे सरपंच से पैसे।
जबकि इस संबंध में पुलिस के पास नही दर्ज है कोई भी मामला।