दिल्ली के अगले उप राज्यपाल के पद पर किसकी ताजपोशी होनी है, इसपर फैसले का हक सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार के पास है। लेकिन नजीब जंग के इस्तीफे के बाद से ही सियासी हलकों में तमाम नाम तैरने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग नए एलजी के नाम को लेकर संभावित उम्मीदवारों के बारे में अपनी राय रख रहे हैं। ट्विटर पर बीएस बस्सी और किरण बेदी जैसे नामों को उछालकर केजरीवाल सरकार का मजाक उड़ाया जा रहा है। किरण बेदी को अगला उप राज्यपाल बनाए जाने के समर्थन में ट्विटर पर #Bedi4DelhiLG ट्रेंड कर रहा है।
लोगों को लग रहा है कि अगर किरण बेदी को दिल्ली का अगला उप राज्यपाल बनाया जाए तो वो सीएम अरविंद केजरीवाल को सही जवाब दे सकती हैं जो आए दिन केंद्र की मोदी सरकार को कोसते रहते हैं. वैसे तो केजरीवाल सरकार का नजीब जंग से भी टकराव होता रहा और उप राज्यपाल पर मोदी सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया जाता रहा. दिल्ली सरकार बार-बार कहती रही कि मोदी सरकार उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में कोई भी जनता के हित का काम करने में अड़ंगा डालती रही. ऐसे में अगर बेदी को दिल्ली का उप राज्यपाल बनाया जाता है तो केंद्र सरकार केजरीवाल सरकार को सही तरीके से काउंटर कर पाएगी।
ट्विटरवालों को लगता है कि बेदी की ईमानदारी को लेकर सवाल उठाना केजरीवाल के लिए आसान नहीं होगा. दिल्ली के सीएम केजरीवाल खुद को सबसे ईमानदार नेता बताते हैं. शायद यही वजह है कि दिल्ली की जनता ने उन्हें सिर आंखों पर लिया था. किरण बेदी का ट्रैक रिकॉर्ड भी साफ सुथरा रहा है. संयोग यह भी है कि दोनों ही अन्ना हजारे के ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन में साथ रहे हैं।
किरण बेदी की इमेज एक तेज-तर्रार आईपीएस अफसर के तौर पर रही है. ट्विटर पर इन्हें ‘लेडी सिंघम’ कहा जा रहा है। लोग मान रहे हैं कि अगर बेदी दिल्ली की उप राज्यपाल बनाई जाती हैं तो केजरीवाल के लिए दिल्ली में सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठाना भी मुश्किल होगा जो सीएम बनने के बाद केजरीवाल अक्सर करते रहते हैं. वो दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के कंट्रोल में दिए जाने की भी मांग करते रहे हैं।
किरण बेदी इस वक्त पुडुचेरी की उप राज्यपाल हैं। उन्हें इस पद पर रहते हुए 6-7 महीने हो गए हैं. वहां पर उनके कामों की चर्चा आए दिन होती रहती है. इस तरह उन्हें उप राज्यपाल के पद पर काम करने का भी अनुभव हो गया है. लोग इस वजह से भी उनका समर्थन कर रहे हैं. इसके अलावा किरण बेदी अगर दिल्ली की एलजी बनती हैं तो वो दिल्ली की पहली महिला एलजी होंगी. ऐसे में ट्विटर पर लोग मान रहे हैं कि दिल्ली और खासकर राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर धारणा बदलने में मदद मिलेगी।
‘बेदी बनाम केजरीवाल’ पर कुछ फनी ट्वीट
Sir Ravindra Jadeja @SirJadeja का कहना है, ‘अगर किरण बेदी को दिल्ली का उप राज्यपाल बनाया जाता है तो सीएम केजरीवाल इस्तीफा दे देंगे.’
Milind Wakhale @mwakhale ने लिखा है, ‘नजीब जंग तो सिर्फ एक नाम था, केजरी के साथ जंग तो अब शुरू होगी.’
Sharwan Kumar @sharwanmatwa111 का कहना है, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति के हिसाब से उसे ठीक करने के लिए उपराज्यपाल के लिए @thekiranbedi सबसे बेहतर विकल्प है.’
RJ Tuchcha Tushar @tuchchatushar का कहना है, ‘नजीब जंग के जाने की इतनी ख़ुशी न मानिए @ArvindKejriwal ji ..क्या पता उनकी जगह @thekiranbedi आ जायें @bhaiyyajispeaks
shefali tiwari @shefalitiwari7 का कहना है, ‘किरण बेदी बन गयी दिल्ली की उप राज्यपाल तो शुरू होगा असली दंगल…केजरी की वाट लग जाएगी.’
Rajiv Kumar Sharma @kunjam का कहना है, ‘देल्ही को हमने कर दिया कचरा, पंजाब की बारी है, गोवा पर भी नजर हमारी है, केजरी की जान जाने वाली है, @thekiranbedi आने वाली है.’
The Kernel @thekernelspeaks का कहना है, ‘दिल्ली का एलजी चाहे बस्सी बनें या किरण बेदी या सुब्रमण्यम स्वामी, केजरीवाल को घोटालों की कीमत चुकानी होगी.’