MP News: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए तीखा हमला बोला है।
सीएम ने जनता से पूछा, ‘क्या हम कांग्रेस से कुछ अच्छे की उम्मीद कर सकते हैं?’
पूर्व सीएम चौहान के इस सवाल पर ग्वालियर की जनता ने भी हामी भरी। इस दौरान उन्होंने 2023 के एमपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान लगातार कहा जा रहा था कि कांग्रेस की सरकार आएगी… लेकिन, हुआ क्या?
पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं ने सूट तक भी सिलवा लिए थे कि मंत्रिमंडल मिल रहा है। लेकिन, उन्हें पता नहीं था कि मामा अभी जिंदा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी का भला नहीं कर सकती है। बीते साल के आखिर में हुए एमपी विधानसभा चुनावों में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की थी।
विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 230 सीटों में से 163 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाई थी। कहा कि पीएम मोदी लोगों की श्रद्धा के साथ-साथ भक्ति के भी केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में तो अब कुछ बचा ही नहीं है। वो तो विरासत टैक्स लगाने वाली है। कमाओ और 55 परसेंट दे जाओ।