मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इंफाल में दो समुदायों के बीच फायरिंग
मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। इंफाल पश्चिम जिले में रविवार सुबह जातीय संघर्ष से जूझ रहे दो समुदायों के बीच फायरिंग हुई।
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि वे चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे। वे दोपहर का खाना खाने के लिए हाईवे के किनारे एक ढाबे पर रुके थे। एक कंटेनर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। हमारे दो जवानों की जान चली गयी और 10-15 जवान घायल हैं। वे सभी चुनाव के लिए सुपौल जा रहे थे।
#WATCH | Gopalganj, Bihar: Two jawans died and 10-15 were injured in a massive collision between a bus of security personnel on election duty and a container.
Gopalganj SP Swarn Prabhat says, "They were on election duty. They had stopped at a Dhaba at the side of the highway to… pic.twitter.com/szRh43Tahw
— ANI (@ANI) April 28, 2024
ओडिशा के केंद्रपाड़ा में राहुल गांधी बोले- ‘यहां बीजेडी और बीजेपी एक, दिल्ली के चाचा और नवीन बाबू में पार्टनरशिप
ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ”यहां बीजेडी और बीजेपी एक हैं…दोनों एक-दूसरे के साथ हैं…’दिल्ली के चाचा’ और ‘नवीन बाबू’ ने पार्टनरशिप की. ..अडानी को राज्य दिया गया, चाचा और ‘नवीन बाबू’ ने मिलकर ओडिशा की जनता को ‘PANN’ दिया। ‘PAAN’ यानी राज्य को पांडियन, अमित शाह, नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक चला रहे हैं, और उन्होंने आपकी सारी संपत्ति चुरा ली।”
#WATCH | Odisha: While addressing a public meeting in Kendrapara, Congress leader Rahul Gandhi says, " Here, BJD and BJP are married…both are hand in glove with each other…'Delhi's uncle' and 'Naveen babu' did partnership…Adani was given the state, uncle and 'Naveen babu'… pic.twitter.com/T7uYphg91H
— ANI (@ANI) April 28, 2024
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इंफाल में दो समुदायों के बीच फायरिंग
मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। इंफाल पश्चिम जिले में रविवार सुबह जातीय संघर्ष से जूझ रहे दो समुदायों के बीच फायरिंग हुई।
ओडिशा में पुरी रेलवे स्टेशन पर एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से चार लोग घायल हो गए
VIDEO | Odisha: Four people were injured after the roof of an under-construction building at Puri railway station collapsed earlier today.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/gd9oUQ5dyl
— Press Trust of India (@PTI_News) April 28, 2024
तमिलनाडु: कुनियामुथुर क्षेत्र में एक प्लास्टिक गोदाम में लगी आग
#WATCH कोयंबटूर, तमिलनाडु: कुनियामुथुर क्षेत्र में एक प्लास्टिक गोदाम में आग लगी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/BRDK9327oe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2024
गुजरात: नडियाद के एक बाजार में लगी आग
जिला अग्निशमन अधिकारी दीक्षित पटेल ने कहा, “3 दुकानों में आग लगी है…किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पूछताछ में पता चला कि ऊपर से बिजली का तार गिरने के बाद आग लगी। आग पर काबू पा लिया गया है।”
#WATCH गुजरात: नडियाद के एक बाजार में आग लग गई। आग बुझाने का काम जारी है। pic.twitter.com/3YrXXZoQcn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2024
अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, बोले- बीजेली ने नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाला
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के संभल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवानों का भविष्य बीजेपी ने अंधकार में डाल दिया है, न नौकरी दी न रोजगार दिया। उन्होंने कहा कि मैं संभल के लोगों से अपील करना चाहता हूं, जहां सबसे ज्यादा हार वाली सीटें जिसपर बीजेपी हारेगी उनका नाम आए, तो वहां संभल का नाम भी आना चाहिए।
गरीबों के लिए कोई अच्छा इंतजाम नहीं है- अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “गरीबों के लिए कोई अच्छा इंतजाम नहीं है। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम आपके राशन की गुणवत्ता अच्छी करेंगे।”
अगर विपक्ष का कोई काम कर रहा है तो वो कांग्रेस पार्टी कर रही है- राहुल गांधी
ओडिशा के केंद्रपाड़ा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जैसे PM नरेंद्र मोदी ने 22-25 अरबपतियों की सरकार वहां (केंद्र) चलाई वैसे ही यहां नवीन पटनायक चुने हुए लोगों की सरकार चलाते हैं। पूरा का पूरा फायदा मुट्ठी भर लोगों का होता है और बाकी जनता देखती रह जाती है। तेलंगाना में बीजेपी और BRS की शादी थी। वहां पर हर रोज उनकी बारात निकलती थी। कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में दिखाया कि बीजेपी और BRS एक हैं और अगर विपक्ष का कोई काम कर रहा है तो वो कांग्रेस पार्टी कर रही है।”
कर्नाटक: अश्लील वीडियो मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Congress workers staged a protest against JDS leader Prajwal Revanna over his obscene video case and burnt his effigy. pic.twitter.com/HU41h34tvs
— ANI (@ANI) April 28, 2024