राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से विद्यार्थियों को “द लास्ट ड्रॉप” डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। विद्यार्थियों को पर्यावरण स्थिरता विशेष रूप से पानी की कमी के विषय में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। पानी की कमी के विचार ने विद्यार्थियों को भविष्य के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया कि हमें पानी का सावधानी पूर्वक प्रयोग करना चाहिए । हमें पानी की बचत करनी चाहिएः विद्यार्थियों ने सीखा की पानी नहीं तो पियोगे क्या बिना पानी जिओगे क्या, जल है तो कल है, बचाओ जल तो बचेगा कल। प्रस्तुत कार्यक्रम अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर इना और प्रोफेसर अर्चना के मार्गदर्शन और दिशान निर्देशन में किया गया।