लोकसभा चुनाव के सात चरणों में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया. 21 राज्यों में 102 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री समेत 1600 से अधिक प्रत्याशी मैदान में थे. शाम छह बजे तक जनता ने अपने मत को ईवीएम में कैद कर दिया है. राज्यों के हिसाब से अगर मतदान को देखा जाए तो सबसे अधिक त्रिपुरा में 79.90, वहीं बंगाल में 77.57 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सबसे कम मतदान बिहार में देखने को मिला. यहां पर 46.32 फीसदी मतदान हुआ. इस तरह से देशभर में पहले चरण में कुल मतदान प्रतिशत 59.71% रहा. ये आंकड़े पांच बजे तक हुए मतदान के हैं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के संग अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई है.
As per ECI, Tripura recorded 79.90% voter turnout till 7pm, in the first phase of the Lok Sabha elections which saw polling in 21 States and UTs pic.twitter.com/2E0UgIjfpb
— ANI (@ANI) April 19, 2024
राजस्थान की 12 सीटों पर कितने फीसदी मतदान
राजस्थान में सबसे अधिक श्रीगंगानगर में 60.29 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं इसके अलावा अलवर में 53.31%, भरतपुर 45.48%, बीकानेर में 48.87% और चूरू में 56.62 फीसदी की वोटिंग हुई.
इस लिए मतदान में हुई कमी
उत्तराखंड में 55-56% प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरषोत्तम का कहना है कि उत्तराखंड में हमने शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग को संपन्न कराया है. मैदानी क्षेत्र में मौसम गर्म था. ऐसे में मतदान में कमी देखी गई.
पांचों सीटें जीतेगी कांग्रेस: हरीश रावत
तमिलनाडु में शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 63.20% रहा. धर्मपुरी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 67.52 फीसदी और चेन्नई दक्षिण में सबसे कम 57.04 फीसदी वोटिंग हुई. मतदान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का दावा है कि लोग परिवर्तन को लेकर वोटिंग कर रहे हैं. यहां पर विपक्ष को लाभ मिल रहा है. कांग्रेस के खाते में पांच सीटें जाएंगी.
ईवीएम के खराब होने की शिकायतें मिली थीं
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का कहना है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न हो गया. इस दौरान कई उम्मीदवारों की ओर से EVM के खराब होने की शिकायतें मिली थीं. इसके बारे में संबंधित जिलों को अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई हिंसा की घटना सामने नहीं आई है. यहां पर एक बूथ पर दो पक्षों के बीच छिटपुट हाथापाई देखने को मिली है. इसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है.