आज लोकतंत्र के पर्व की शुरुआत हो गई है लोग पूर्णत मन बन चुके हैं की तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे : असीम गोयल, परिवहन मंत्री।
स्कूल बसों की जांच के लिए 26 अप्रैल से विशेष अभियान चलाया जाएगा, पहले यह अभियान 20 अप्रैल से चलना था लेकिन स्कूल एसोसिएशन की तरफ से इसे 26 अप्रैल को चलाने के लिए आग्रह किया गया है : असीम गोयल।
महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे को लेकर हाई लेवल कमेटी बनाई थी सोमवार तक उसकी रिपोर्ट आ जाएगी जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा : असीम गोयल।
स्कूल संचालक और सरकार दोनों की मंशा एक है कि स्कूल बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए, भविष्य में महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे जैसी घटना ना हो इसलिए दोनों एक मंच पर बैठकर योजना बनाएंगे : असीम गोयल।
जनता का विश्वास कोंग्रेस और उसके नेताओं से उठ चुका है । इसलिए कांग्रेस का टिकट लेने वाला भी कोई नेता नहीं है। हालत या है कि कांग्रेस को ढूंढने से भी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार नहीं मिल रहे है: असीम गोयल।