रादौर मंडी में गेहूं रखने की जगह नहीं, हरियाणा सरकार ने अपने चहेतों को दे दिया है गेहूं उठाने का ठेका, किसान अपनी फ़सल लेकर जाएं तो जाएं कहां? : सुशील गुप्ता, AAP कुरूक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी
हर साल किसानों की बारिश,धूप और बदलते मौसम की वजह से हो जाती है फ़सल ख़राब
किसान विरोधी भाजपा सरकार हर साल करती है मंडियों का यही हाल, किसानों को सड़क पर डालना पड़ता है अन्न
सीएम नायब सैनी से निवेदन, खट्टर के नक़्शे क़दम पर न चलें नहीं तो हो जाएगी ज़मानत ज़ब्त, जनता आपको बदलने के लिए तैयार
किसानों को परेशान करना बंद करे सरकार, अगर अन्नदाता के अन्न को इस तरीक़े से सड़कों पर सड़ाना बंद नहीं किया तो परमात्मा भी नहीं करेंगे आपको माफ़