महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के बाद हरकत में आई हरियाणा सरकार ,आपको बता दें कि आज चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने अहम बैठक ली जिसके बाद पंचकूला ज़िला के परिवहन ऑफिसर हरजीत कौर ने अपनी टीम को कड़े निर्देश दिए जिसके बाद टीम ने पंचकूला जिले ओर गांव के स्कूलो में जाकर सभी बसो को चेक किया जिसमें से काफी बसों में अनियमताएं पाई गई। जिसके बाद टीम ने सभी बसों को इंपाउंड कर चालान काटे और यह अभियान लगातार चलता रहेगा। सब इंस्पेक्टर नरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पंचकूला जिले में 7 बसों को इंपाउंड किया गया है जिनमें से 4 बस अनफिट पाई गई जिनका चालान काट कर इंपाउंड कर दिया गया है। ओर बाकी 3 बस जिनके टैक्स नहीं भरे हुए थे उनको भी इंपाउंड किया गया है। सब इंस्पेक्टर नरेंद्र ने कहा कि ये अभियान लगातार चलता रहेगा। उनके द्वारा बताया गया कि सभी स्कूल बसों में फायर सिलेंडर, फर्स्टएड बॉक्स , कैमरा और बस बस पूरी तरीके से फिट होनी चाहिए। बेसन के साइड में मिरर और टेपिंग होनी चाहिए।