सीएम के साथ मंत्रियों- विधायकों की बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रचार पर चर्चा हुई है
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी औऱ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सभी विधानसभाओं में चुनावी जनसभा कर रहे हैं
कई विधानसभा में चुनावी रैली हो चुकी है — बिशम्बर सिंह
जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैली नही हुई उनके लिए रणनीति बनाई गई है– बिशम्बर सिंह
बवानीखेड़ा में 31 मार्च को मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा हो चुकी है– बिशम्बर सिंह
बिशम्बर सिंह ने कहा सभी दस लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी
चौधरी बीरेंद्र सिंह के बीजेपी छोड़ने और जेजेपी नेताओं के पार्टी छोड़न पर बोले बिशम्बर बाल्मीकि
चुनावी साल है गाड़ियों में उतरने चढ़ने का काम चलता रहेगा
बिशम्बर बाल्मीकि ने कहा विभाग की बैठक बुलाई गई है और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं