* हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का बयान*
उदयभान ने कहा जल्द जारी होगी कांग्रेस की सूची
दुबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।
नवरात्र यानी एक हफ्ते के अंदर लिस्ट आएगी।
कुछ टेक्निकल कारणों से वापस भेजा गया था केंद्रीय चुनाव समिति से।
स्क्रीनिंग कमेटी में दुबारा विचार होगा।
कल बिरेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल होंगे।
कांग्रेस का कुनबा बढ़ रहा है, सीनियर है बिरेंद्र सिंह।
पार्टी में आने से फायदा होगा।
*जननायक जनता पार्टी का मतलब जमा जीरो पार्टी*
प्रदेश में कोई भी ऐसी सीट नहीं ,जहां वह अपनी जमानत बचा सके।