Sushil Kumar Rinku Sheetal Angural Security News: पंजाब में हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए सांसद सुशील कुमार ‘रिंकू’ को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा विधायक शीतल अंगुराल को ‘Y’ क्लास की सुरक्षा मिली है. पंजाब में खतरा देखते हुए दोनों नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है.आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से दोनों नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर दी गई थी. जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने दोनों को ‘वाई कैटेगरी’ की सुरक्षा दी है.
केंद्र सरकार की तरफ से सांसद सुशील कुमार रिंकू को दी गई वाई कैटेगरी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के 18 जवान तैनात रहेंगे. वहीं विधायक शीतल अंगुराल की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी. दिन शिफ्ट में सुरक्षाकर्मी दोनों नेताओं की सुरक्षा करेंगे. बीजेपी में शामिल होने से पहले सुशील कुमार रिंकू की सुरक्षा में चार पंजाब पुलिस के जवान और 4 स्पेशल ट्रेंड कमांडो सुरक्षा में शामिल थे. लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद 4 स्पेशल ट्रेंड कमांडो सरकार ने वापस बुला लिया था.
AAP कार्यकर्ताओं ने किया था विरोध
बता दें कि आम आदमी पार्टी सांसद सुशील कुमार रिंकू के बीजेपी में शामिल होने पर AAP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. दोनों नेताओं का पुतला भी फूंका गया था. यहीं नहीं AAP कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के घर की तरफ जा रही सड़क पर लगे साइनबोर्ड भी तोड़ दिए थे.
जालंधर से टिकट मिलने के बाद बीजेपी में शामिल हुए रिंकू
बता दें कि सुशील कुमार रिंकू पहले कांग्रेस में थे. पिछले साल जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के समय वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. AAP ने उन्हें जालंधर से लोकसभा का टिकट भी दिया और उन्होंने शानदार जीत भी दर्ज की. वहीं अब AAP की तरफ से उन्हें फिर जालंधर से लोकसभा का टिकट दिया गया था. जिसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए.