संजय सिंह को ज़मानत देने पर सुप्रीम कोर्ट का लिखित आदेश आया।
आदेश की मुख्य बातें:-
कोर्ट ने साफ किया कि हमने ED की ओर दायर केस की मेरिट पर कोई अपनी राय व्यक्त नहीं की है
ED की ओर से ASG ने बयान दिया है कि संजय सिंह को अगर ज़मानत दी जाती है तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। इसके मद्देनजर संजय सिंह को ज़मानत दी जा रही है।
कोर्ट ने साफ किया कि संजय सिंह को मिली रियायत को नज़ीर की तरह न समझा जाए( मतलब इसके आधार पर दूसरा आरोपी ऐसी ही राहत का दावा नहीं कर सकता)
संजय सिंह के वकील ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि वो इस केस में अपनी भूमिका को लेकर ज़मानत पर रहने के दौरान कोई टिप्पणी नहीं करेंगे….!!